विकास की दौड़ में पिछड़ गया बिलासपुर- डॉ. उज्वला
बिलासपुर. स्थानीय मुद्दो को लेकर आम आदमी पार्टी की प्रदेश संयुक्त सचिव डॉ. उज्वला कराड़े द्वारा आप की बात आप के साथ पदयात्रा निकाल रही है। इस दौरान वे लगातार लोगों से सघन जनसंपर्क भी कर रही है। आज यह पदयात्रा डी पी कालेज के पास से प्रारंभ हुई जो करबला रोड, जूना बिलासपुर, हटरी चौक, लाइफ केयर हॉस्पिटल रोड, मामा भाचा तालाब होते हुए पुराना बस स्टैण्ड में समाप्त हुई। इस दौरान डॉ. उज्वला कराड़े लोगों से स्थानीय समस्याओं के बारे में चर्चा की ।
आज पदयात्रा के दौरान डॉ. उज्जवला कराड़े ने कहा कि बिलासपुर में स्वास्थ्य खराब सड़क पेयजल समस्या, अवैध रेत उत्खनन, भू-माफियाओं का बोलबाला सहित तेजी से बढ़ते अपराध से सभी वाकिफ है। बिलासपुर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल सिम्स की भर्राशाही से लोग परेशान है। इतने बड़े सिम्स अस्पातल में आये दिन मशीन खराब होते रहती है। लोग दूर दूर से एक उम्मीद के साथ सिम्स में इलाज कराने आते है लेकिन यहां की अव्यवस्था व लचर प्रबंधन के कारण लोगों को मायूसी हाथ लगती है। सिम्स में सभी सुविधाओं के बाद भी लोगों को उचित इलाज नहीं मिल पा रहा है। डॉ. उज्ज्वला ने कहा कि कांग्रेस शासन काल में जिस तेजी से बिलासपुर का अपराध ग्राफ बढ़ा है। इतना अपराध पिछले बीस सालों में नही देखा गया है। अवैध रेत उत्खनन, भू-माफियाओं की मनमानी से यहां की जनता त्रस्त हो गई है। बिलासपुर की जनता ने दोनों पार्टियों का कार्यकाल देखा है। छत्तीसगढ़ बनने के बाद जिस तेजी से बिलासपुर का विकास होना था। उस तेजी से विकास नहीं हो पाया है। छत्तीसगढ़ के दूसरे नंबर का शहर आज उपेक्षा का शिकार हो गया है। एनटीपीसी, रेलवे, केन्द्रीय विश्व विद्यालय, एसईसीएल जैसी बड़ी संस्थान होने के बाद भी बिलासपुर शहर पिछड़ गया है। यहां की खराब सड़के किसी से छिपी नहीं है। शहर में चारों तरफ सड़को के नाम पर गढ़ढे ही गढ़दे है। सिवरेज के गढ्ढों में कई लोगों ने अपनी जान गवाई है।