पर्व के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने कार्यपालिक दंडाधिकारियों की ड्यूटी
बिलासपुर. जिले में 17 सितम्बर को मिलाद-उन-नबी, विश्वकर्मा पूजा एवं गणेश विसर्जन पर्व के दौरान 14 सितम्बर से 17 सितम्बर तक शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालिक दंडाधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। कलेक्टर ने इस आशय के आदेश जारी किये है। जारी आदेश के अनुसार तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री अतुल वैष्णव की ड्यूटी सिविल लाईन एवं सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत लगाई गई है। इसी प्रकार अतिरिक्त तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री मुकेश देवांगन की ड्यूटी सरकंडा एवं थाना क्षेत्र कोनी, विसर्जन स्थल छठघाट एवं तोरवा, अतिरिक्त तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्रीमती सिद्धी गबेल की ड्यूटी सिरगिट्टी एवं तारबाहर थाना क्षेत्र, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री राहुल शर्मा की ड्यूटी मिलाद-उन-नबी जुलूस के साथ एवं नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी सुश्री नेहा विश्वकर्मा की ड्यूटी पुलिस नियंत्रण कक्ष एवं महिला थाना बिलासपुर में लगाई गई है।