बिलासपुर-नई दिल्ली-बिलासपुर, हापा-बिलासपुर-हापा एवं विशाखापट्टनम-रायपुर-विशाखापट्टनम स्पेशल एक्सप्रेस का परिचालन रद्द
बिलासपुर. पर्याप्त यात्री संख्या उपलब्ध नहीं होने के कारण बिलासपुर एवं नई दिल्ली तथा हापा एवं बिलासपुर के मध्य चलने वाली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द की जा रही है । इसी प्रकार कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर उड़ीसा राज्य में की जा रही लॉक डाउन के मद्देनजर विशाखापट्टनम एवं रायपुर के मध्य चलने वाली स्पेशल का परिचालन दिनांक 08, 09, 15 एवं 16 मई’ 2021 को रद्द रहेगी । रद्द होने वाली इन ट्रेनों की विस्तृत जानकारी इस प्रकार है :-
1) 02441 बिलासपुर-नई दिल्ली, स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 13 मई’ 2021 से आगामी आदेश तक रद्द रहेगी ।
2) 02442 नई दिल्ली-बिलासपुर, स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 11 मई’ 2021 से आगामी आदेश तक रद्द रहेगी ।
3) 09239 हापा-बिलासपुर, स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 08 मई’ 2021 से आगामी आदेश तक रद्द रहेगी ।
4) 09240 बिलासपुर-हापा, स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 10 मई’ 2021 से आगामी आदेश तक रद्द रहेगी ।
5) 08528 विशाखापट्टनम-रायपुर, स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 08, 09, 15 एवं 16 मई’ 2021 को रद्द रहेगी ।
6) 08527 रायपुर-विशाखापट्टनम, स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 08, 09, 15 एवं 16 मई’ 2021 को रद्द रहेगी ।
सिकंदराबाद एवं दानापुर के मध्य 04 फेरों के लिए साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन की सुविधा
सिकंदराबाद एवं दानापुर के मध्य यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा 04 फेरों के लिये साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जा रही है । यह स्पेशल ट्रेन सिकंदराबाद से दानापुर के लिये प्रत्येक रविवार दिनांक 09, 16, 23 एवं 30 मई’ 2021 को 07051 नंबर के साथ चलेगी । इसी प्रकार यह ट्रेन दानापुर से सिकंदराबाद के लिए प्रति मंगलवार दिनांक 11, 18, 25 मई एवं 01जून 2021 को 07052 नंबर के साथ चलेगी । इस गाड़ी में 02 एसएलआर, 06 सामान्य, 10 स्लीपर तथा 05 एसी-3 सहित कुल 23 कोच रहेगी।