प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिलासपुर आगमन पर विरोध में प्रदर्शन करने जा रहे बिलासपुर NSUI जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह गिरफ्तार
बिलासपुर . आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिलासपुर आगमन पर छत्तीसगढ़ में लगातार हो रहे पैसेंजर ट्रेनों का रद्द होना एवं लेटलतीफी होना, हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादाखिलाफी एवं देशभर में व्याप्त महंगाई के विरोध में प्रदर्शन करने जा रहे बिलासपुर NSUI जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह को सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रदीप कुमार कार्य द्वारा जिलाध्यक्ष के निवास गृह से गिरफ्तार कर सिविल लाइन थाना लाया गया।
NSUI जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश के युवाओं और छात्रों को हमेशा ठगने का काम किया है,चुनाव के समय उन्होंने कहा था की प्रत्येक वर्ष देश के दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, उन्होंने दो करोड़ युवाओं को रोजगार तो दिया नही बल्कि करोड़ों युवाओं को बेरोजगार जरूर किया है, देश के सभी शासकीय संपत्ति को निजी कंपनियों को बेचने का काम किया है,देश में महंगाई अपने चरम पर है, उन्होेंने अपने किसी भी बजट में युवाओं के हित में कोई भी कार्य नही किया है, पिछले पाँच वर्षों में नरेंद्र मोदी कही दिखाई नहीं दे रहे थे अभी चुनावी वर्ष में प्रधानमंत्री मोदी समेत अनेक केंद्रीय मंत्रियों का दौरा छत्तीसगढ़ में हो रहा है, मोदी केवल जुमलेबाजी कर अपनी सरकार चला रहे हैं,जो देश की जनता जान गयी है और छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत से बनने की बात रंजीत सिंह ने कही।
रंजीत सिंह ने बताया कि वे आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिलासपुर आने पर उनके विरोध में विभिन्न मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन करने जा रहे थे तब उन्हे सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार आर्य ने अपनी पुलिस की टीम के साथ उनके घर से गिरफ्तार कर सिविल लाइन थाना लाया गया।
NSUI जिलाध्यक्ष के साथ मे NSUI प्रदेश सचिव लोकेश नायक, युवा कांग्रेस महासचिव भूपेंद्र साहू, NSUI जिला उपाध्यक्ष सुमित शुक्ला, महासचिव शुभम जयसवाल,महासचिव प्रवीण साहू,महासचिव दुष्यंत कौशिक, विपिन साहू,पंकज निर्मलकर,हिमांशु सिंह,अंश बाजपेयी, अंकित मानिकपुरी, अजय सिंह, अंकित मनिकपुरी,अनुभव सिंह, विपिन तिग्गा,राहुल यादव आदि NSUI बिलासपुर के जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने अपनी गिरफ्तारी दी।