May 9, 2024

पूर्व केन्द्रीय मंत्री शैलजा कुमारी के प्रभारी बनने से छत्तीसगढ़ कांग्रेस को उनके अनुभव का लाभ मिलेगा : अटल श्रीवास्तव

बिलासपुर. कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी पूर्व केन्द्रीय मंत्री शैलजा कुमारी को बनाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव एवं प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने संयुक्त रूप से कहा कि शैलजा जी के अनुभव का लाभ छत्तीसगढ़ कांग्रेस को मिलेगा। दो बार केन्द्रीय मंत्री, लोकसभा सांसद, राज्यसभा सांसद, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में उन्होंने सरकार और संगठन में काम किया। कम उम्र से आज तक लगातार संगठन के विभिन्न पदों में रहते हुए संगठन को जानती और समझती हैं। शैलजा जी की नियुक्ति संगठन का रूटिन फेरबदल है, पूर्व संगठन प्रभारी पी.एल.पुनिया जिन्हें लगातार 7 साल अपनी सेवायें छत्तीसगढ़ कांग्रेस को दीं, उनके नेतृत्व में 2018 में सरकार बनी, संयोजन सामंजस्य बनाकर बूथ स्तर से प्रदेश स्तर तक उन्होंने संगठन खड़ा किया। माननीय भूपेश बघेल के नेतृत्व में संगठन बेहतर प्रदर्शन करते हुए 2018 में कांग्रेस को सत्ता में वापसी कराई, अभी तक के कार्यों के लिए अटल श्रीवास्तव ने पुनिया जी का भी आभार व्यक्त किया। नेताद्वय ने संयुक्त रूप से कहा कि भूपेश बघेल का चेहरा और कांग्रेस का संगठन मिलकर सरकार की 4 साल की उपलब्धियों के बल पर शैलजा जी के नेतृत्व में मजबूती  से 2023 और 2024 के चुनाव की तैयारी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post रोजगार मेला में आवेदन की तिथि 10 दिसम्बर तक बढ़ाई गई
Next post एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…
error: Content is protected !!