September 21, 2024

मंदिरों में चोरी करने वाले पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार

बिलासपुर. दिनाँक 28 जुलाई 24 को तोरवा थानांतर्गत नष्टी भवानी मंदिर में अज्ञात चोर के द्वारा दान पेटी को तोड़कर करीब एक हजार रुपये चोरी कर लिया गया था। अज्ञात चोर के द्वारा चिल्लर पैसों को दान पेटी में ही छोड़ दिया गया। रिपोर्ट पर थाना तोरवा द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारम्भ की गई।

पुलिस अधीक्षक, रजनेश सिंह IPS के निर्देशन में तोरवा पुलिस के द्वारा संदिग्ध समीर बर्मन पिता पारस ,उम्र-19वर्ष,निवासी-शंकर नगर,मोहन बिल्डिंग के पास, तोरवा को पकड़ा गया।

संदिग्ध से मनोवैज्ञानिक व तकनीकी रूप से पूछताछ करने पर संदिग्ध के द्वारा माँ नष्टी भवानी मंदिर में चोरी करने के साथ साथ दिनाँक 13मई 24 व दिनाँक 09 जून24को *लक्ष्मी नारायण मंदिर की दान पेटी से क्रमशः 5000 व 7000 रुपए चोरी करना बताया गया। आरोपी समीर बर्मन के मेमोरेंडम के आधार पर चोरी की रकम 700रु बरामद किया गया है।शेष रकम को आरोपी के द्वारा खर्च करना बताया गया। आरोपी अमीर बर्मन को मंदिर में चोरी करने के आरोप में उक्त तीन अपराधों में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में Asi भरत राठौड़, Hc दुलार साय टोप्पो,आर अजय शर्मा,आर दुष्यंत पटेल,आर जितेंद्र जाधव शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post महिलाएं दे रही स्वच्छता के साथ स्वावलंबन का संदेश
Next post मुख्यमंत्री ने बस्तर जिला अस्पताल में अन्नपूर्णा रसोईघर का किया लोकार्पण
error: Content is protected !!