May 10, 2024

कोतरी 33/11 उपकेन्द्र में डबल सप्लाई प्रारंभ

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड बिलासपुर द्वारा ग्रामीण अंचलों में निर्बाध व गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विद्यमान उपकेन्द्रों में स्थापित पाॅवर ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि एवं उपकेन्द्रों में डबल सप्लाई का  कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जा रहा है। ग्राम कोतरी (तखतपुर) में स्थापित 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र को वर्तमान मंे रोहरा 132/33 केव्ही उपके्रन्द्र से लगभग 27 किलोमीटर की दूरी से विद्युत की आपूर्ति हो रही थी। जिसके कारण लाईन बे्रकडाउन होने पर सुधार कार्य में समय लग जाता था। अब 132 केव्ही उपकेन्द्र कबराटोला (लोरमी) से जोड़कर डबल सप्लाई प्रारंभ किया जा चुका है। इसके प्रारंभ होने से ग्राम सेमरापारा, मसनी, रबेली, नवरंगपुर, खरमोरा, खेकतरा, दादनकापा, ठरकपुर, कोतरी, मसना, सेमरापारा, पीपरखूंटी, पीपरखूंटा, देवरहा, बोईरपारा, बांधा, हडगांव, पैजनीया, बांधा, नरायणपुर, करीलकुंडा, औराबांधा, सुरेठा, लौंजी एवं बीजराकापा के लगभग 10000 उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्तापूर्ण एवं निर्बाध विद्युत की आपूर्ति हो सकेगी। बिलासपुर क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक  संजय पटेल ने बताया कि कोतरी उपकेन्द्र को कबराटोला फीड़र से जोड़कर डबल सप्लाई प्रारंभ होने से इस क्षेत्र के 25 ग्रामों के लगभग 10000 घरेलू एवं कृषि उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा। इस उपलब्धि के लिये उन्होने अधीक्षण अभियंता  सतीश दुबे, कार्यपालन अभियंता  अंशु वष्र्णेय तथा उनकी टीम की सराहना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बोदरी में धूमधाम से मनाया गया भगवान परशुराम की जयंती
Next post बरसात में पानी निकासी की समस्या न हो इस लिए 15 वें वित्त आयोग की राशि से होगा नाली निर्माण : मेयर
error: Content is protected !!