May 10, 2024

बोदरी में धूमधाम से मनाया गया भगवान परशुराम की जयंती

बिलासपुर(बोदरी). भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव पखवाड़ा के तहत नगर पंचायत बोदरी में धूमधाम से भगवान श्री परशुराम जी का जन्मोत्सव मनाया गया। समग्र ब्राम्हण समाज एवं परशु सेना बोदरी ईकाई के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम लक्ष्मीनारायण मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई जो नगर के प्रमुख स्थानों से होते हुए परशुराम भवन में समापन हुआ,जहां विप्र समाज द्वारा विप्र समागम किया गया। आयोजन में मुख्य अभ्यागत के रूप में बिलासपुर से परशु सेना के पं.विनय शर्मा शामिल हुए,जिनका बोदरी ईकाई द्वारा भगवान श्री परशुराम जी के शस्त्र स्वरूप छःफीट का फरसा भेंट कर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर पं.विनय शर्मा ने कहा की बिलासपुर से प्रारंभ हुए इस आयोजन का स्वरूप आज इतना भव्य हो चुका है की आस-पास शहर और गांव में भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव का आयोजन किया जा रहा है,विप्र समाज की इस एकजुटता को हमें ऐसे ही सदैव बनाए रखना है तथा राष्ट्र और समाज के कल्याण के लिए हमेशा तत्पर रहना है। समाज में हमेशा भाईचारा और एक दूसरे के प्रति सहयोगात्मक रवैय्या रहें इसके लिए प्रयास करते रहना है। आयोजन को सफल बनाने में बिल्हा विधानसभा के छाया विधायक पं.राजेंद्र शुक्ला का विशेष योगदान रहा। इसके पूर्व लक्ष्मीनारायण मंदिर से निकली शोभायात्रा का लक्ष्मी नारायण दुबे जी, कुशल पांडे के द्वारा,वार्ड 09 मे दिनेश पांडे, वाई एंड के बिल्डिकॉम, झूलेलाल मन्दिर के पास बाजार में गुड्डू आर्य व किशोर सजनानी द्वारा जूस वितरण,कृष्ण कुमार कौशिक द्वारा फल प्रसाद वितरण,उपाध्याय ट्रेडर्स के द्वारा कोलड्रिंक,लाल साई दरबार से सिंधी समाज के द्वारा शरबत के साथ स्वागत किया गया।
बिल्हा विधान सभा से विधायक एवं नेता प्रतिपक्ष श्री धरम लाल कौशिक और बिलासपुर सांसद अरुण साव ने भी शोभायात्रा का  स्वागत किया। समाज के वरिष्ठ विप्र जनों के निर्देशानुसार इस बार प्रकांड विद्वान पंडितो के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ शंख ध्वनि से शोभा यात्रा को सुशोभित किया गया । कार्यक्रम में बरतोरी मंगला कया बुंदेला हरदी कड़ार सेंवार खापरखोल धमनी चकरभाठा बस्ती रहंगी अमल्डिहा किरारी उमरिया अमलदिहा बोदरी अमसेना छतौना परसदा  बिलासपुर बिल्हा से भृगु अवस्थी,संजय त्रिपाठी,शेखर ब्यास, राहुल अवस्थी, सुनील व्यास,दीपक चौबे, ललित तिवारी, मनीष दीक्षित,जगदीश मिश्रा,मयंक दीक्षित,प्रकाश उपाध्याय,दीपक पांडे, दिलीप उपाध्याय, बंटी पांडे,आशीष शर्मा,आशीष चौबे,मुरली शर्मा दिलीप शर्मा,प्रचल चौबे,नरेंद्र दुबे समेत विप्रजन उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पेयरिंग रैक के देरी से पहुँचने के फलस्वरुप कुछ गाडियाँ विलंब से रवाना होगी
Next post कोतरी 33/11 उपकेन्द्र में डबल सप्लाई प्रारंभ
error: Content is protected !!