May 6, 2024

वीडियो….शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए बिलासपुर को उसका मिलना चाहिए- विजय केशरवानी

बिलासपुर. विजय केशरवानी ने कांग्रेस भवन में ” नालन्दा परिसर ) स्थापना की मांग को लेकर विद्यार्थी,प्रतियोगियों के साथ आंशिक धरना देकर बिलासपुर में नालंदा परिसर स्थापना की मांग की ,पश्चात प्रेस वार्ता भी किया गया।
विजय केशरवानी ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि बिलासपुर छत्तीसगढ़ का दूसरा सबसे बड़ा शहर है ,जहां शिक्षा का विकास द्रुत गति से हो रहा है ,बिलासपुर में कोरबा, सरगुजा,जशपुर ,रायगढ़ सहित पूरे छत्तीसगढ़ से बच्चे उच्च शिक्षा के लिए आते है ,बिलासपुर में केंद्रीय विश्वविद्यालय ,स्टेट विश्वविद्यालय,ओपन यूनिवर्सिटी होने के कारण पूरे देश के स्टूडेंट अध्ययन के लिए आते है , बिलासपुर से आज प्रतियोगी परीक्षाओं में सबसे अधिक चयनित होते है , बिलासपुर में यूपीएससी,पीएससी, नीट, जेई, एसएससी, व्यापम जैसे सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्राइवेट कोचिंग संचालित हो रहे है ,जिनमे लगभग 60 हजार से भी अधिक प्रतियोगी अध्ययन रत है,मेघावी बच्चे गरीबी या सुविधाहीन होने के कारण सुनहरा मौका को खो देते है ,जबकि उनकी योग्यता और काबिलयत से अप्रत्यक्ष रूप से छत्तीसगढ़ को लाभ नही हो पाता, बिलासपुर शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए असीम संभावनाओं वाला शहर है , समय की मांग और आवश्यकता नुसार बिलासपुर में नालंदा परिसर की स्थापना होना चाहिए , बिलासपुर का विकास और विस्तार लगातार हो रहा है पर किसी शहर का शैक्षणिक विकास उस शहर की पहचान राष्ट्रीय मानचित्र में अंकित करता है, विजय केशरवानी ने कहा कि पत्रकार वार्ता का कारण किसी की बुराई करना,खामी निकालना नही है बल्कि बिलासपुर की दिशा और दशा कैसे बेहतर हो सके ,इसकी जिम्मेदारों का ध्यान आकर्षित करवाना व युवाओ को अपने साथ चलने के लिए प्रेरित करना है।

1. आज नहीं छत्तीसगढ़ गठन के पहले से ही बिलासपुर अध्ययन एवं अध्यापन केन्द्र के रूप में स्थापित हो चुका है, बिलासपुर शिक्षा के हिसाब से किसी पहचान का मोहताज नहीं, इसलिए हमारा ये दायित्व बनता है कि हम शिक्षा संबंधि सुविधा व संसाधनों का लगातार विस्तार करेें और “ नालंदा परिसर “ उसी का एक हिस्सा है।

2. बिलासपुर सिर्फ एक जिला नहीं ये स्वयं संभाग होते हुए भी अन्य संभागो के लिए प्रमुख केन्द्र है अगर इसे आधा छत्तीसगढ़ कहे तो अतिश्योक्ती नहीं होगी, इस लिहाज से बिलासपुर रायपुर के बराबर सुविधाओं का हक रखता है और ये बिलासपुर का अधिकार है जो मिलना चाहिए।

3. पहले से प्रदेश के बाहर के युवा अपने सपनों को आकार देने के लिए सिविल सर्विस की तैयारी लिए आते रहे हैं साल दर साल इनकी संख्या बढ़ती जा रही है और बिलासपुर एक एजुकेशन हब बन चुका है इसलिए शिक्षा के हिसाब से कैरियर निर्माण के लिहाज से वर्तमान समय व इसकी मांग को देखते हुए हमें सारी सुविधा व संरचना का निर्माण करना होगा, हम आग्रह करने यहां बैठे है हम लगातार आग्रह करते रहेंगे, आंदोलन का भी विकल्प हमारे पास है। मगर हम महात्मागांधी के अनुयायी हैं मोहब्बत की दुकान चलाते है, हम तब तक आग्रह का दामन नहीं छोडेंगे जब तक आन्दोलन हमारी विवशता न बन जाए।

4. पी.एस.सी., यू.पी.एस.सी., नीट, जे ईई, पीएटी, सीएटी, सिविल जज, व्यापम समेत अनेक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का प्रमुख केन्द्र बन चुके, बिलासपुर में प्रदेश समेत अन्य प्रदेशों से आए 60 हजार से भी अधिक युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते है।
जबकि रायपुर में पहले से ही नालंदा परिसर खोलने की घोषणा की है। ऐसे में नालंदा परिसर की जरूरत बिलासपुर में रह रहे युवाओं की है।

युवा मतदाताओं की बात करें तो इनकी संख्या भी 3 लाख से ज्यादा है, इनमें 18 से 19 साल के मतदाताओं की संख्या लगभग 18 हजार से अधिक है, वही 20 से 29 साल के मतदाताओं की संख्या 2.95 लाख के आसपास है, क्षेत्रफल और जनसंख्या के लिहाज से रायपुर की करे तो बिलासपुर के युवा ज्यादा है, चुनाव में नये मतदाता जोड़ने के मामले में बिलासपुर को कई बार पुरस्कृत किया जा चुका है।

5. बिलासपुर की सेंट्रल लाइब्रेरी
बिलासपुर में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग सेंटर का हब है, शहर में छोटे बडे़ 77 कोचिंग संस्थान है इनमें पी.एस.सी. के 19 संस्थान, जे.ई.ई और नीट के 14, पी.ए.टी. और सी.ए.टी., सिविल जज कम्प्यूटर कोर्स सहित अन्य के 44 संस्थान है। इन कोचिंग संस्थानों के अनुसार 60 हजार से अधिक युवा शहर मंे रह रहे है, ऐसे में इन छात्रों की तैयारी के लिए एक सेंट्रल लाइब्रेरी है जिसकी कैपेसिटी सिर्फ 250 है। जबकि 2000 छात्र वेटिंग में है यहां 1500 छात्र प्रतिदिन तैयारी करने आते है।
6. बिलासपुर में सिर्फ 3 संस्थान
1. बिलासपुर एजुकेशन हब है यहां सेंट्रल यूनिवर्सिटी, अटल यूनिवर्सिटी और पं. सुंदर लाल शर्मा (ओपन) यूनिवर्सिटी है।

2. रायपुर में एन.आई.टी., आई.आई.एम. के साथ 6 स्टेट यूनिवर्सिटी – एम्स और हिदायतुल्ला नेशनल यूनिवर्सिटी जबकि हाई कोर्ट बिलासपुर में है।

3. दूर्ग में आई.आई.टी. विवेकानंद टेक्निकल यूनिवर्सिटी सहित 4 संस्थान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कलेक्टर के निर्देश पर आबकारी अमला ने की कार्रवाई
Next post भारत को सबसे आगे ले जाएगी विकास-विरासत की ताकत : मोदी
error: Content is protected !!