बिलासपुर की बेटी निशु सिंह ने माउंट किलिमंजारो पर फहराया तिरंगा

बिलासपुर. बिलासपुर की बेटी निशु सिंह ने अफ्रीका के सबसे ऊंचे पर्वत किलिमंजारो (5895 मीटर ऊंचे) पर तिरंगा फहरा कर बिलासपुर जिले सहित पूरे छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है। ग्राम भरनी निवासी सीआरपीएफ के सेवानिवृत्त सिपाही विपुल कुमार सिंह की बेटी निशु सिंह का यह पहला अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोहण है। इस गौरव को हासिल करने के लिए निशु सिंह को काफी आर्थिक संकटों से गुजरना पड़ा। ऐसे में एनटीपीसी सीपत द्वारा उनकी उपलब्धियों को देखते हुए “सामाजिक दायित्व” के तहत 2 लाख रुपए का आर्थिक सहयोग प्रदान कर उसके सपने को पूरा करने में मदद की गई। छत्तीसगढ़ की युवा महिलाओं के अंदर छुपी प्रतिभाओं को उभारने के उद्देश्य से एनटीपीसी सीपत द्वारा यह सहयोग प्रदान किया गया। इसके पूर्व भी निशु सिंह, भारत की ऊंची पर्वत चोटियों पर चढ़ाई कर तिरंगा फहरा चुकी है। “बेटी पढ़ाओ-बेटी बढ़ाओ”का संदेश देने वाली निशु सिंह लड़कियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल कूद में भी हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा दिखाने हेतु उदाहरण प्रस्तुत करती है, जिससे सब का तन और मन दोनों स्वस्थ और तंदुरुस्त रहे। निशु सिंह की इस उपलब्धि पर पूरे छत्तीसगढ़ का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है। उसकी इस सफलता पर एनटीपीसी सीपत के कार्यकारी निदेशक पदमकुमार राजशेखरन ने एनटीपीसी परिवार की तरफ से निशु सिंह को अनेक बधाइयां और शुभकामनाएं दी हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!