December 30, 2022
गोवा में आयोजित राष्ट्रीय मात्सोगी डो प्रतियोगिता में बिलासपुर के चार साल के नन्हे कराटे बाज संकल्प ने जीता गोल्ड
बिलासपुर. गोवा में आयोजित नेशनल मात्सोगी डो प्रतियोगिता मैं छत्तीसगढ़ से बिलासपुर जिले के 5 वर्षीय संकल्प सिंह राजपूत ने गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने मणिपुर के खिलाड़ी को पराजित किया बिलासपुर जिले से पहली बार इस प्रतियोगिता में खिलाड़ी शामिल हुए और पहली सफलता में संकल्प ने गोल्ड मेडल जीतकर बिलासपुर का नाम रोशन किया। गोवा के मनोहर पणिकर स्टेडियम मटगांव में 28 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक राष्ट्रीय मात्सोगी डो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे बिलासपुर के सिरगिट्टी के नयापारा निवासी निश्चय सिंह ठाकुर के पुत्र संकल्प का बिलासपुर जिले से नेशनल प्रतियोगिता में चयन हुआ था 30 30 दिसंबर को मणिपुर के खिलाड़ी के साथ मैच हुआ इस दौरान संकल्प लें बेहतर प्रदर्शन करते हुए मणिपुर के खिलाड़ी को हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से 30 खिलाड़ी शामिल हुए और बिलासपुर से एकमात्र संकल्प प्रतियोगिता में भाग लिया है।