November 21, 2024

आयुष्मान योजना से बिरहोर आदिवासी युवक को मिला नया जीवन

योजना के तहत मिल रही त्वरित स्वास्थ्य सहायता

बिलासपुर. आयुष्मान भारत योजना लोगों के लिए वरदान बन रही है, सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल बिरहोर जनजाति के युवक जातिराम को योजना के तहत त्वरित स्वास्थ्य सहायता मिली है। परिवार ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आभार जताया है।
जिले के सीपत पाली निवासी जाति राम 2 नवंबर को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये। जातिराम के सिर पर गहरी चोट आई थी। उन्हें आयुष्मान योजना अंतर्गत अनुबंधित निजी अस्पताल श्रीराम केयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज शुरू हुआ। गंभीर स्थित और आर्थिक सहायता के लिए मरीज के परिजनों ने कलेक्टर जनदर्शन में मदद की गुहार लगाई। कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने संवेदनशील पहल करते हुए मरीज के आयुष्मान योजना से बेहतर इलाज के निर्देश दिए। PVTG बिरहोर जनजाति के मरीज जाति राम का योजना के तहत डाक्टरों की विशेष निगरानी में इलाज शुरू हुआ और 14 दिनों तक आईसीयू में रहने के बाद,उनकी स्थिति में सुधार होने लगा। पैर की सर्जरी और सिर के गंभीर चोट का भी इलाज किया गया। बेहतर इलाज की सुविधा मिलने से अब जातिराम पूरी तरह स्वस्थ्य है।
आयुष्मान भारत योजना के तहत, जातिराम के परिवार को 1.02 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिला। जातिराम के परिवार ने कहा, ‘ हम आयुष्मान भारत योजना के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के साथ हॉस्पिटल के डॉक्टरों और स्टाफ का शुक्रिया अदा करते हैं। उनकी मदद से हमारा बेटा आज जिंदा है ‘
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से शासकीय एवं आयुष्मान भारत योजना से पंजीकृत निजी चिकित्सालयों में पूर्णतः निशुल्क इलाज की सुविधा मिलती है। आयुष्मान योजना में न सिर्फ बीमारियों के इलाज की निः शुल्क व्यवस्था है बल्कि एक्सीडेंट होने की स्थिति में भी निः शुल्क उपचार का प्रावधान है। इस योजना के अंतर्गत जिला बिलासपुर में 54 शासकीय एवं 73 आयुष्मान से सम्बंधित निजी चिकित्सालय उपलब्ध है।
आयुष्मान कार्ड के लिए सभी छत्तीसगढ़ के निवासी पात्र है बीपीएल राशन कार्ड धारी परिवारों को 5 लाख तक उपचार की पात्रता है। वही एपीएल राशन कार्ड धारियों को 50 हजार तक उपचार की पात्रता है। साथ ही वय वंदन योजना अंतर्गत समस्त 70 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग व्यक्तियों हेतु 5 लाख इलाज की पात्रता आयुष्मान योजना में की गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post छत्तीसगढ़ में छोटे व्यापारियों के साथ किया जा रहा है अन्याय, चुप्पी साधे बैठे हैं जनप्रतिनिधि: महेश दुबे
Next post मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात
error: Content is protected !!