BJP के ‘सेवा सप्ताह’ कार्यक्रम की शुरुआत, अमित शाह ने AIIMS जाकर की साफ-सफाई

नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाएगी. बीजेपी (BJP) अध्यक्ष अमित शाह ने एम्स जाकर शनिवार को सेवा सप्ताह की शुरुआत की.
अमित शाह (amit shah) पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ एम्स (AIIMS) पहुंचे. अमित शाह ने यहां मरीजों का हाल चाल जाना और उन्हें फल बांटे. अमित शाह और जेपी नड्डा ने इस मौके पर एम्स में स्वच्छता अभियान में भाग लिया. उनके साथ पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर भी मौजूद थे.
अमित शाह ने इस मौके पर कहा कि बीजेपी सेवा सप्ताह, इस एक सप्ताह, करोड़ों कार्यकर्ता अलग-अलग जगह पर सफाई कार्यक्रम, वृक्षारोपण कर, श्रमदान कर सेवा सप्ताह मनाएगी. बीजेपी 14 सितंबर से 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह मनाएगी. गौरतब है कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. बीजेपी ने सेवा सप्ताह के दौरान ‘स्वच्छता ही सेवा, सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति, जल संरक्षण और संवर्धन’ के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है.