May 22, 2024

Corona की सुनामी से टूटे अब तक के सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में आए करीब 3 लाख केस, 2 हजार से ज्यादा लोगों की मौत


नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस (Cornavirus in India) से हालात खराब होते जा रहे हैं और नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. इस बीच भारत में कोविड-19 (Covid-19 Death) से होने वाली मौतों ने अब तक का सारा रिकॉर्ड तोड़ दिया है और कोरोना वायरस के करीब तीन लाख नए मामले सामने आए हैं. महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में पहली बार 2 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.

2.94 लाख नए केस और 2 हजार से ज्यादा मौत
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में भारत में 2 लाख 94 हजार 115 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 2020 लोगों की जान गई. इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1 करोड़ 56 लाख 9 हजार 4 हो गई है और 1 लाख 82 हजार 570 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. देश में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 21 लाख 50 लाख 119 पहुंच गई, जो कुल संक्रमितों की संख्या का 13.8 फीसदी है.

ठीक होने की दर गिरकर 85 फीसदी हुई
आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 32 लाख 69 हजार 863 हो गई है. भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी के साथ ठीक होने की दर में गिरावट आई है और यह 85 प्रतिशत पर पहुंच गई है. कोरोना से राष्ट्रीय स्तर पर मृत्यु दर 1.2 प्रतिशत हो गई है. महाराष्ट्र में मृत्यु दर 1.5 फीसदी और पश्चिम बंगाल में 1.6 फीसदी है.

10 राज्यों में सामने आए 77 प्रतिशत से अधिक मामले
देश में सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों के 77.67 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत 10 राज्यों से हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि देश में लोगों के संक्रमित पाए जाने की दर लगातार बढ़ रही है और यह इस समय 15.99 प्रतिशत है. नए मामलों के 77.67 प्रतिशत मामले जिन 10 राज्यों में सामने आए हैं, उनमें कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात और राजस्थान शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मजदूरों को 5 हजार रुपये देगी Arvind Kejriwal सरकार, Lockdown में नहीं होगी परेशानी
Next post 399 के बेस्ट Prepaid प्लान, घर बैठ उठाएं एक्स्ट्रा Internet का मजा
error: Content is protected !!