कोरोना महामारी को लेकर भाजपा प्रतिनिधिमण्डल ने कलेक्टर से की विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा


बिलासपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक की अगुवाई में भाजपा नेताओं का प्रतिनिधिमण्डल आज कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर सारांश मित्तर से मिलकर बढ़ते कोरोना संक्रमण पर चिंता व्यक्त करते हुए विस्तृत चर्चा की। इस दौरान प्रतिनिधि मण्डल में धरमलाल कौशिक के साथ पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, भाजपा प्रदेश महामंत्री भूपेन्द्र सवन्नी, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह एवं भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत मौजूद थे। भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर महोदय से चर्चा करते हुए कहा कि, प्रशासन द्वारा विभिन्न स्थलों की सतत निगरानी की आवश्यकता है, ज्यादा से ज्यादा टेस्ट कराये जाने चाहिए, कोरोना संक्रमित मरीजों का अच्छा इलाज हो सके, डॉक्टरों का पैनल बनाकर मरीजों से सतत संपर्क हो। होम आइसोलेशन वाले मरीजों के इलाज व दवाइयों के संदर्भ में प्रतिदिन मरीजों से मोबाइल के माध्यम से चर्चा कर जानकारी लेनी चाहिए। दवाइयों का सेवन आदि पर भी निगरानी रखी जाए, वहीं कोविड अस्पताल में पर्याप्त संख्या में बेड, ऑक्सीजन, दवाइयों की पर्याप्त व्यवस्था पर भी ध्यान देना होगा। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं आम नागरिकों को मास्क पहनने हेतु तथा जरूरी हो तभी घर से निकलने की अनिवार्यता पर भी जोर दिया जाना चाहिए। प्रतिनधिमण्डल ने कलेक्टर महोदय से चर्चा के दौरान कहा कि, कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु जो भी सहयोग हमसे चाहिए हम देने को तैयार है, जिसमें आर्थिक मदद की भी आवश्यकता होगी, तो हम तैयार है। फील्ड में कार्य करते हुए भाजपा कार्यकर्ता हर समय तैयार रहेगें। प्रशासन चाहे तो फिल्ड में कार्य करने के लिए भाजपा कार्यकर्ता हमेशा तैयार खड़ें रहेगें। ऐसे अनेक विषयों पर कलेक्टर महोदय से चर्चा की गई। इस दौरान कलेक्टर महोदय ने प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों की जानकारी देते हुए कहा कि, कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन किया जा रहा है। इसके लिए अनेक विभागों के कर्मचारियों को भी लगाया गया है। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए प्रशासन पुरी मुस्तैदी के साथ काम कर रहा है। जरूरत पड़ने पर सामाजिक संगठनों का भी सहयोग लिया जाएगा। इस दौरान भाजपा प्रतिनिधि मण्डल एवं कलेक्टर से की गई चर्चा सार्थक रही। भाजपा नेताओं ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि, सरकार के द्वारा दिए गए निर्देशों का पूर्ण पालन करना आवश्यक है। दो गज दूरी, मास्क लगाना जरूरी है, भीड़-भाड वाले स्थानों में जाने से बचने की सलाह दी। ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण पर जोर, सेनेटाइजर, साफ-सफाई आदि पर भी ध्यान देना होगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!