केंद्र की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल, मोदी बहुमत के आधार पर तानाशाही कर रहे हैं : झगरराम

केंद्र के भाजपा सरकार झूठ फरेब व षड्यंत्रकारी सरकार निरूपित हुआ है । मोदी सरकार के 7 साल 30 मई को पूरे हो गए हैं वे सिर्फ पूंजीपतियों व्यापारियों का सरकार बन गई है । हर मोर्चे पर मोदी सरकार विफल रहा है। आज बेलतरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा पत्रकार वार्ता ली गई। जिसमें केंद्र सरकार के 7 वर्ष का असफल कार्यकाल बताते ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष झगर राम सूर्यवंशी ने कहा कि केंद्र के भाजपा सरकार झूठे वादे बहुमत के आधार पर हिटलर शाही राज चला रहे हैं । 7 साल में उद्योगपतियों एवं दलालों को फायदा दिलाने का काम किया है। साथ ही किसानों के साथ छलावा कर रहे है वही हर भारती  के खाते में 15 लाख रुपए दिलाने का वादा किया था पर वह नहीं दे रहे हैं । बोनस न देकर खाद का भाव बढ़ा दिए खाद की कालाबाजारी कर रही है । वही पत्रकार वार्ता में राजेंद्र साहू बेलतरा छाया विधायक ने केंद्र सरकार  को कोसते हुए कहा कि देश भर के बेरोजगारों के साथ खिलवाड़ कर उन्हें और बेरोजगारी के रास्ते पर छोड़ दिया है तथा सभी बड़े कंपनियों सरकार के उपक्रम को पूंजीपतियों व निजी हाथों में देने का काम कर रहे हैं इसलिए युवा बेरोजगार होते जा रहे हैं वही देश में सामाजिक एवं आर्थिक व्यवस्था चरमरा गई है । भाजपा  सरकार सिर्फ खोखले  उपलब्धियों का गुड़गांन कर जनता से चुनाव में किए गए घोषणाओं से वादा खिलाफी कर एक  धोखेबाज अविश्वसनीय सरकार के रूप में स्थापित है और आम जनता के बीच अपना विश्वास खो चुकी हैं । पत्रकार वार्ता में मुक्त करो ना वैक्सीन के लिए 35  हजार करोड़ रुपए के हिसाब व प्रधानमंत्री केयर फंड से घटिया वेंटीलेटर खरीदी में भ्रष्टाचार करने में कौन जिम्मेदार है पूछा गया । वही नोटबंदी जीएसटी के क्या फायदा हुआ पूछा गया। मोदी सरकार के 7 वर्ष का असफल कार्यकाल बताते  उससे 22 बिंदुओं  का जवाब पूछा गया देश में दवाओं और ऑक्सीजन ना मिल पाने की वजह से गई लाखों  जानो के लिए मोदी के अलावा भाजपा के  नेताओं  को दोषी करार दिया गया।  पत्रकार वार्ता के समय ब्लॉक अध्यक्ष झगर राम सूर्यवंशी , बेलतरा छाया विधायक राजेंद्र साहू , साखन दर्वे, रूपनारायण बचछ ,लक्ष्मी नारायण गहवई,  अजय कापसे, टी आर लहरें ,अशोक मानिकपुरी , दीपेश  राव, गुलाला यादव , संदीप सूर्यवंशी ,धनंजय यादव उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!