किसानों की अनदेखी का खामियाजा भाजपा सरकार को आगामी चुनावों में भुगतना होगा : विकुल मलिक
बिजनौर. देश के सभी किसानों की अनदेखी का खामियाजा भाजपा सरकार को आगामी सभी चुनावों में भुगतना होगा। उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री को भेजें एक पत्र में किसान यूनियन (युवा) के जिला अध्यक्ष विकुल मलिक ने कहा कि जनपद बिजनौर का ही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश का किसान उर्वरकों की भारी कमी से जूझ रहा है साथ ही नकली कीटनाशक दवाइयां प्राइवेट दुकानों से लेकर अपनी फसलों में लगाने को मजबूर हो रहा है। जनपद बिजनौर में तो हालात यह है कि यहां किसी भी सहकारी समिति पर पिछले डेढ़ माह से कोई भी उर्वरक उपलब्ध नहीं है। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उर्वरकों की भारी कमी के कारण किसान अपनी फसलों को जिंदा कैसे रखें। और इसी का खामियाजा भाजपा सरकार को आगामी सभी चुनावों में भुगतना होगा। श्री विकुल मलिक ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के उत्पीड़न करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। और जानबूझकर किसानों की उपेक्षा कर रही है। यही कारण है कि पिछले लंबे समय से कृषि बिलों को वापस लेने के लिए धरनारत किसानों की सुध लेने वाला भी प्रदेश और केंद्र सरकार में कोई नहीं है। जिससे साबित होता है कि भाजपा सरकार किसान विरोधी है और ऐसी सरकार को एक दिन भी सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है। श्री विकुल मलिक ने सहकारिता मंत्री से जनपद बिजनौर की समस्त सहकारी समितियों पर तत्काल प्रभाव से पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध कराने की भी मांग की है। तथा कहा कि किसान यूनियन भाजपा सरकार की किसानों की उपेक्षा के कारण कड़े शब्दों में निंदा करती है।