May 7, 2024

हरियाणा में भाजपा-जजपा गठबंधन टूटा, सीएम सहित पूरी कैबिनेट ने दिया इस्तीफा

चंडीगढ़. हरियाणा की राजनीति में एकाएक बड़ा राजनीतिक भूचाल आया है। सोमवार को गुरुग्राम में पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे के बाद शाम से ही चंडीगढ़ में राजनीतिक गतिविधियां बढ़ गईं। अक्तूबर-2019 से ही चल रहा भाजपा और जजपा गठबंधन भी लगभग टूट चुका है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित पूरी कैबिनेट सामूहिक रूप से अपना इस्तीफा दे दिया है। दूसरी ओर, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने नयी दिल्ली से ही अपनी सरकारी गाड़ियों का काफिला और स्टाफ लौटा दिया है। भाजपा से जुड़े सूत्रों का कहना है कि आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए यह बदलाव किया जा रहा है। सोमवार को दिल्ली पहुंचते ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंत्रियों के साथ अनौपचारिक बैठक की। उन्होंने मंत्रियों के साथ वन-टू-वन मीटिंग भी की। बिजली व जेल मंत्री चौ. रणजीत सिंह के साथ भी मुख्यमंत्री ने अलग से मुलाकात करके गठबंधन और राजनीतिक हालातों को लेकर चर्चा की। इसके बाद भाजपा के अलावा सरकार को समर्थन दे रहे छह निर्दलीय विधायकों को भी आपातकाल में चंडीगढ़ बुलाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मिनी बस्ती में फरसा लहरा रहे युवक को पुलिस ने पकड़ा
Next post प्रधानमंत्री जी का संकल्प है, हवाई चप्पल पहनने वाले भी हवाई यात्रा कर सकें: मुख्यमंत्री
error: Content is protected !!