भाजपा नेत्री का कांग्रेस नेताओं पर दिया गया बयान उनके असंतुलित दिमाग को दर्शाता है : अनिता लव्हात्रे
जिले की भाजपा नेत्री का कांग्रेस नेताओं पर दिया गया बयान उनके असंतुलित दिमाग को दर्शाता है । महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिता लव्हात्रे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि भाजपा महिला नेत्री ने शोसल मिडिया पर जो बयान व शब्दो का प्रयोग किया है वह उनके असंतुलित दिमाग तथा एक सोची समझी साजिश साफ झलकती है, एसे कार्यक्रम कर जिले की जनताओ का ध्यान इस बढती हुई मंहगाई आसमान छूते डीजल , पेट्रोल , गैस सिलेण्डर के दाम तथा भाजपा साशन काल मे हो रहे किसानो पर अत्याचार व तीन कृषि काले कानून को रद्द करने के लिऐ देश की महिलाओ ने जो मोर्चा सम्हाला है उस पर आमजनो का ध्यान हटाने वाला बयान व कार्यक्रम है। भाजपा साशन काल मे भाजपा के ही सांसद ने छग की बेटियो पर जो टिप्पणी की थी , उसे छग की महिलाऐ आज तक नही भूली है भाजपा सांसद ने छग की बेटियो का जो अपमान किया उसे महिलाऐ कभी नही भूल पायेगे। भाजपा शासनकाल मे स्वाथ्य मंत्री के गृह जिले मे जो नसबंदी कांड हुआ । उसमे लगभग 14 महिलाओ की मौत हुई । क्या? भाजपा नेत्री भूल गई ।14 महिलाओ की मौत होने के बावजूद कांग्रेस नेताओ पर अशब्द भाषा का प्रयोग कर जो आरोप लगा रही है उनके दिमागी हालात को प्रदर्शित करता है । अनिता लव्हात्रे ने कह कि पहले भाजपा के 15 वर्षो को याद करो इन 15 वर्षो मे अनेको बेटियॉ छग से गायब हूई यहॉ तक कि जिले के भाजपा नेता पर महिला को जिंदा जलाने का प्रकरण सुर्खियो पर रहा है। वैचारिक हम अपने अपने पार्टी के हित मे काम करते है वैचारिक मतभेद भले ही हो पर सभी का सम्मान करना कांग्रेस की एक परम्परा है।