May 10, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…

2 से 8 अक्टूबर तक मनाया जाएगा मद्य निषेध सप्ताह : जिले में 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर समाज कल्याण विभाग द्वारा 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक नशे की रोकथाम एवं लोगों को जागरूक करने के लिए विभागीय कलाकारों द्वारा बैनर, पोस्टर, नशामुक्ति पाम्पलेटों का वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही दीवारों पर लेखन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से सभी विकासखण्डों में व्यापक स्तर से प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

महिलाओं को दिया जाएगा लघु अवधि प्रशिक्षण आवेदन 7 अक्टूबर तक : शासकीय महिला आईटीआई कोनी में महिलाओं को शुल्क आधारित लद्यु अवधि प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर एवं प्रशिक्षण प्रारंभ की तिथि 10 अक्टूबर 2022 है। महिलाओं को एकाउण्ट असिस्टेंट यूजिंग टेली एण्ड जीएसटी, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, ब्यूटी पार्लर, टेलर सिलाई मशीन, योगा थैरेपिस्ट, फैशन डिजाईनिंग कोर्स में प्रशिक्षण दिया जाएगा। आवेदन फार्म एवं अधिक जानकारी के लिए संस्था कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का आयोजन 1 अक्टूबर को : समाज कल्याण विभाग द्वारा 1 अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का आयोजन त्रिवेणी भवन व्यापार विहार में सवेेरे 11 बजे से किया जाएगा। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों द्वारा वरिष्ठजनों का सम्मान किया जाएगा।

महिला आईटीआई कोनी में किया गया स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन : शासकीय महिला आईटीआई कोनी में आईएमसी सोसायटी के तत्वाधान में सेवा फाउंडेशन समिति द्वारा एक दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में व्यवसाय कोपा, हॉस्पिटल हॉउस कीपिंग, स्टेनो हिन्दी एवं लघु अवधि प्रशिक्षण कोर्स ब्यूटी पार्लर, नर्सिंग असिस्टेंट एवं टेली के प्रशिक्षणरत् छात्राओं का दन्त चिकित्सक डॉ. सुमित रावत, होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. प्रिया रावत एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. विनोद मनकर द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।   इस अवसर पर महिला आईटीआई कोनी के श्री एस.ए.सिद्धिकी, वरिष्ठ प्रशिक्षण अधिकारी श्री प्रवीण मिश्रा एवं श्री बी.एल.कश्यप, प्रशिक्षण अधिकारी महिला आईटीआई कोनी बिलासपुर व संस्था के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

जिले में अब तक 1392.9 मि.मी. औसत बारिश दर्ज  : बिलासपुर जिले में चालू खरीफ मौसम में अब तक   1392.9 मि.मी. बारिश दर्ज की गई है। जो कि पिछले 10 वर्ष के औसत बारिश 1028.5 मि.मी. से 364.4 मि.मी. अधिक है। अधीक्षक भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार सबसे अधिक बारिश 1614.1 मि.मी. बिलासपुर तहसील में और सबसे कम बारिश 1081.7 मि.मी. रतनपुर में रिकार्ड की गई है। इसी प्रकार बिल्हा तहसील में 1247.4 मि.मी., मस्तूरी में 1352.6 मि.मी., तखतपुर में 1508.1 मि.मी., कोटा में 1450.8 मि.मी., सीपत में 1543.2 मि.मी., बोदरी में 1469.1 मि.मी., बेलगहना में 1269.3 मि.मी. बारिश रिकार्ड की गई है। जिले की औसत वार्षिक वर्षा 1198.3 मि.मी. है।

कमिश्नर डॉ. अलंग ने किया गिरदावरी कार्य का निरीक्षण : बिलासपुर राजस्व संभाग के कमिश्नर डॉ. संजय अलंग ने आज मुंगेली जिले के ग्राम धरमपुरा में किसानों के खेत तक पहुंचकर गिरदावरी कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों द्वारा ली गई फसल के वास्तविक रकबे का खसरा एवं नक्शा से मिलान कर फसल की सही जानकारी को ही ऑनलाईन प्रविष्टि करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व अभिलेखों की शुद्धता, समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत रकबे के आधार पर किसानों को लाभ दिया जाता है। इसके लिए वास्तविक कृषक, भूमि की सही रकबे, उसमें लगाई गई फसलें इत्यादि गिरदावरी की शुद्धता पर निर्भर करता है और किसान त्रुटि रहित गिरदावरी से ही लाभान्वित होते हैं। अतः उन्होंने गिरदावरी कार्य को शत-प्रतिशत त्रुटिरहित सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने पड़त भूमि का रकबा, धान के किस्म, पेड़, मकान, सिंचाई के साधन इत्यादि की भी प्रविष्टि के संबंध में जानकारी प्राप्त की और गिरदावरी के कार्य को निर्धारित अवधि में पूरा करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होंने किसानों से भी चर्चा की और उनसे भूमि में ली गई फसलों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर श्री अखिलेश साहू, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, मुंगेली के अनुविभागीय अधिकारी श्री अमित कुमार, तहसीलदार श्री लीलाधर ध्रुव सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

कमिश्नर ने किया लोक सेवा केन्द्र का शुभारंभ : बिलासपुर राजस्व संभाग के कमिश्नर डॉ. संजय अलंग ने मुंगेली प्रवास के दौरान तहसील कार्यालय परिसर में लोक सेवा केंद्र का शुभारंभ किया। इस केंद्र के माध्यम से लोगों को छत्तीसगढ़ लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत विहित समयावधि में आम नागरिकों को दी जाने वाली सेवाएं उपलब्ध होगी। कमिश्नर डॉ. अलंग ने आम नागरिकों को दी जाने वाली विभिन्न प्रकार की नागरिक सेवाओं यथा जाति, निवास, आमदनी, डिजीटल बी-वन, नामांतरण, नक्शा-खसरा आदि को निर्धारित अवधि में देने के लिए लोक सेवा केन्द्र के प्रभारी अधिकारी को निर्देश दिए। कलेक्टर राहुल देव, डिप्टी कमिश्नर अखिलेश साहू, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, मुंगेली के अनुविभागीय अधिकारी अमित कुमार और तहसीलदार लीलाधर धु्रव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं पक्षकार इस अवसर पर मौजूद थे।

कमिश्नर डॉ. अलंग ने किया एसडीएम और तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण : बिलासपुर राजस्व संभाग के कमिश्नर डॉ. संजय अलंग ने आज मुंगेली के तहसील कार्यालय और एसडीएम कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने अविवादित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन भू-अर्जन के लंबित एवं निराकृत प्रकरणों की जानकारी प्राप्त की और लंबित प्रकरणों को निर्धारित अवधि में निराकृत कर रिकार्ड दुरूस्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजी, सर्विस बुक और रिकार्ड रूम, डब्लू वी एन, माल जमादार, नकल शाखा, नायब नजीर, राजस्व न्यायालय, रीडर शाखा, कानूनगो शाखा, नाजरात शाखा सहित अन्य शाखा के समस्त पंजियों का अवलोकन किया और सभी शाखाओं के पंजियों को अपडेट करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में उन्होंने नक्शा अपडेट, डिजीटल हस्ताक्षर, लोक सेवा गारंटी अधिनियम, नक्शा, खसरा और बी-1 के प्रति के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर डॉ. अलंग ने धारा 107, 116, और 151 के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की और तहसीलदार को आवश्यक निर्देश दिये। इसी तरह उन्होंने आर सी सी. वसूली के प्रकरणों की जानकारी प्राप्त की और आर सी.सी. वसूली के प्रकरणों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने केश बुक, नकल पंजी शासकीय कर्मियों के सर्विस बुक, सेवा सत्यापन और वेतन वृद्धि, किसान किताब पंजी के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की और आवश्यक निर्देश दिए। डॉ. अलंग ने इस अवसर पर उपस्थित अधिवक्ताओं एवं ग्रामीण किसानों से भी मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान कलेक्टर राहुल देव, डिप्टी कमिश्नर अखिलेश साहू, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, एसडीएम अमित कुमार एवं तहसीलदार लीलाधर धु्रव सहित ग्रामीणजन एवं पक्षकार उपस्थित थे।

शिक्षा विभाग की विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न : समग्र शिक्षा के अन्तर्गत कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर द्वारा जिले के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी, शासकीय हाई एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों के प्राचार्य, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक एवं संकुल शैक्षिक समन्वयकों की विकासखण्डवार बैठक का आयोजन आज दो पालियों में किया गया। प्रथम पाली में बिल्हा (शहरी/ग्रामीण), कोटा एवं द्वितीय पाली में मस्तूरी एवं तखतपुर विकासखण्ड की बैठक आयोजित की गई।  बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी डी. के. कौशिक, सहायक जिला परियोजना अधिकारी डॉ. अनिल तिवारी एवं ओम पाण्डेय जिला मिशन समन्वयक के द्वारा एजेण्डावार निर्देश दिया गया। जिले में विद्यालयों की मॉनिटरिंग, शासन की योजनाओं के समुचित क्रियान्वयन, पेडागॉजी संबंधित जानकारी, जिले के विद्यालयों मेें जारी विभिन्न योजनाओं, एफ.एल.एन. की गतिविधियों का संचालन, समावेशी शिक्षा एवं शिक्षा गुणवत्ता व विद्यालयों के विभिन्न योजनाओं से संबंधित जानकारी दी गई। बैठक में सहायक जिला परियोजना अधिकारी एवं पी.एल.सी. मेंम्बर्सद्वारा मिशन लर्निंग आऊट कम (एल.ओ.सी.) एवं उपचारात्मक शिक्षण के संबंध में जानकारी दी गई। बैठक में चन्द्रभान सिंह ठाकुर (ए.पी.सी.), डॉ. अखिलेष तिवारी (ए.पी.सी.),  अमित श्रीवास्तव (ए0पी0सी0), श्रीमती सुनीता पाण्डेय (ए0पी0सी0), ए. जुन्जानी (ए0पी0सी0), सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सहित विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पत्नि की हत्या करने वाले पति को आजीवन कारावास
Next post एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव का दौरा कार्यक्रम
error: Content is protected !!