July 27, 2024

गांव चलो घर चलो अभियान को लेकर भाजपा की कार्यशाला 

सरकार के कार्यों की जनमत संग्रह है यह अभियान:अनुराग सिंहदेव
गांव चलो घर चलो अभियान भाजपा का जनमत संग्रह

बिलासपुर. लोकसभा चुनाव पूर्व भाजपा पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई है चुनाव की दृष्टिकोण राष्ट्रीय स्तर पर नए नए कार्यक्रम तैयार किए जा रहे हैं जिन्हे बूथ लेबल तक लेकर जाना होगा केंद्रीय नेतृत्व का पूरा फोकस बूथ मैनेजमेंट को लेकर है खास कर उन बूथों में जहां भारतीय जनता पार्टी का प्रदर्शन कमजोर रहा है आने वाले लोकसभा चुनाव में 51% से भी अधिक वोट शेयर के लक्ष्य को साधने की दृष्टि से पार्टी फरवरी माह में गांव चलो घर चलो अभियान की शुरुवात करने जा रही है
इस विषय को लेकर भाजपा जिला केंद्रीय कार्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया विषय वक्ता प्रशिक्षण प्रमुख की भूमिका में आए बिलासपुर संभाग प्रभारी अनुराग सिंहदेव ने जिला स्तर के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देते हुए जरूरी टिप्स दिए उन्होंने कहा कि आने वाले 2024 का लोकसभा चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है जिन सिद्धांतों को लेकर हमने वर्षो वर्ष संघर्ष किया डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने जिस विचारधारा के साथ चलकर अपने प्राणों तक की आहुति दे दी आज हम उन्हीं सिद्धांतो और विचारों को मूर्तरूप होते देख रहे हैं कश्मीर में धारा 370 को समाप्त किए जाना और अयोध्या में 500 वर्ष बाद श्रीराम लला की स्थापना मोदी जी के इसी पांच वर्ष के कार्यकाल में साकार हुआ गांव चलो घर चलो अभियान एक तरह से जनमत सर्वेक्षण है हम केन्द्र सरकार के उपलब्धि भरे कार्यों को लेकर जनता के मन में कैसा प्रतिसाद है जानने का प्रयास करना है साथ ही विगत दस वर्षों में गरीब कल्याण,महिला सशक्तिकरण,अंतरबह्य सुरक्षा,सांस्कृतिक उत्थान एवं विश्व में भारत के गौरव की वृद्धि सहित विकास के सभी अतुलनीय कार्यों की जानकारी को जन जन तक पहुंचाना है अतः 4 फरवरी से 11 फरवरी के बीच सभी भाजपा कार्यक्रताओं को प्रत्येक बूथ में एक दिन के लिए 24 घंटे का प्रवास करना है बूथों में बूथ समिति की बैठक लेकर नव मतदाता तैयार करना जनसंघ जमाने के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात करना युवा किसान व्यापारी महिला स्व सहायता समूह से संपर्क साधना धार्मिक स्थलों का दर्शन करना विद्यालय में अध्यापकों एवं छात्रों से संपर्क करना प्रतिभावान विद्यार्थी खिलाड़ियों से भेंट मुलाकात करना छात्र नेताओं से संपर्क साधना अनुसूचित जाति जनजाति बस्तियों में प्रवास करना जैसे कार्यक्रम तय किए गए हैं बिलासपुर जिला के भाजपा अध्यक्ष रामदेव कुमावत ने कहा कि भाजपा का गांव चलो घर चलो अभियान आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टि से अत्यंत ही महत्वपूर्ण है खासकर के उन कमजोर बूथों को और भी सशक्त बनाना है जहां भारतीय जनता पार्टी को अपेक्षा से कम वोट मिलते हैं ऐसे वर्ग जो किसी कारण से पार्टी को वोट नहीं करते उनसे संपर्क साधना बातचीत कर उन्हें पार्टी के पक्ष में मतदान करने हेतु तैयार करना जैसे कार्य करने होंगे बट कार्यशाला में पूर्व विधायक राजू सिंह क्षत्रिय प्रदेश कार्य समिति सदस्य अमरजीत दुआ श्रीमती पूजा विधानी महामंत्री मोहित जायसवाल घनश्याम कौशिक अवधेश अग्रवाल तिलक साहू प्रवीण दुबे प्रणव शर्मा समदरिया विभूषण वर्मा बृजभूषण वर्मा रामू साहू यास्मीन खान धनंजय त्रिपाठी धनंजय त्रिपाठी लक्ष्मी कश्यप जीवन पांडे प्रदीप कौशिक त्रेतानाथ पांडे कृष्ण कुमार साहू राकेश चंद्राकर विजय अंचल प्रकाश यादव राज यादव.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बिल्हा पुलिस द्वारा अपहरण व दुष्कर्म के आरोपी को दबोचा गया
Next post वन बहुल ग्राम औरापानी में स्काउट का व्यक्तित्व विकास शिविर संपन्न
error: Content is protected !!