लुधियाना कोर्ट परिसर में धमाका
मोहाली. लुधियाना कोर्ट परिसर में गुरुवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब यहां के माल गोदाम में धमाका हुआ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो माल गोदाम की इमारत के शीशे टूटे मिले। लुधियाना कोर्ट में पहले भी बम धमाका हो चुका है। गुरुवार को हुई घटना के बाद जब जांच की गई तो पता चला कि धमाका कांच की बोतल फटने से हुआ, जिसके टुकड़े सफाई कर्मचारी के पांव में लगे। आज सुबह कोर्ट कॉम्प्लेक्स परिसर में बने सदर थाना के माल गोदाम की सफाई चल रही है।इंस्पेक्टर नीरज चौधरी ने कहा कि सफाई कर्मी अकसर कूड़े को आग लगा देते हैं। ऐसा ही आज किया गया। जब कूड़े को आग लगाई गई तो उसमें कांच की बोतल थी, जो तापमान ज्यादा होने कारण फट गई और धमाका हो गया। कांच के टुकड़े खिड़कियों में लगने से शीशे टूटे। फिर भी सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन कुछ नहीं मिला।