October 14, 2024

लुधियाना कोर्ट परिसर में धमाका

मोहाली. लुधियाना कोर्ट परिसर में गुरुवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब यहां के माल गोदाम में धमाका हुआ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो माल गोदाम की इमारत के शीशे टूटे मिले। लुधियाना कोर्ट में पहले भी बम धमाका हो चुका है। गुरुवार को हुई घटना के बाद जब जांच की गई तो पता चला कि धमाका कांच की बोतल फटने से हुआ, जिसके टुकड़े सफाई कर्मचारी के पांव में लगे। आज सुबह कोर्ट कॉम्प्लेक्स परिसर में बने सदर थाना के माल गोदाम की सफाई चल रही है।इंस्पेक्टर नीरज चौधरी ने कहा कि सफाई कर्मी अकसर कूड़े को आग लगा देते हैं। ऐसा ही आज किया गया। जब कूड़े को आग लगाई गई तो उसमें कांच की बोतल थी, जो तापमान ज्यादा होने कारण फट गई और धमाका हो गया। कांच के टुकड़े खिड़कियों में लगने से शीशे टूटे। फिर भी सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन कुछ नहीं मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ओडिशा ट्रेन हादसे में 101 शवों की अभी तक नहीं हो पाई पहचान
Next post सड़क-नाली निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत पर नहीं हुई कार्यवाही, आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने किया बिल्हा जनपद पंचायत का घेराव
error: Content is protected !!