ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई संपन्न


बिलासपुर. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर (ग्रामीण) बेलतरा के महेत्तर राम कश्यप जी के अध्यक्षता में सेक्टर एवम जोन कमेटी का सर्व समति निर्णय लिया गया जिसमे मुख्य रूप से राजेंद्र साहू जी (छाया विधायक), रमेश कौशिक जी (पूर्व मंडी अध्यक्ष), सत्येंद्र कौशिक(संसद प्रतिनिधि), अंकित गौराहा (सभापति जिला पंचायत बिलासपुर), झगर सूर्यवंशी (अध्यक्ष बेलतरा), भुवनेश्वर यादव,लक्ष्मी गहवई, गंगा राम लस्कर, रामकुमार भोई, रामरतन कौशिक, विनोद साहू, विनय शुक्ला, राजकुमार कश्यप , राधेश्याम तंबोली, नरेश गहवाई, राजकुमार राज , दिनेश कश्यप, कुशल वर्मा, मिथुन वर्मा, कमलेश निर्मलकर, संत गढ़ेवाल, पंकज जायसवाल, अवधेश कश्यप एवम अन्य कार्यकता शामिल हुए !

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!