May 9, 2022
विश्व थैलीसीमिया दिवस पर रक्तदान, 204 यूनिट रक्त एकत्र
बिलासपुर. विश्व थैलीसीमिया दिवस के उपलक्ष्य में जज़्बा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा जिला औषधि विक्रेता संघ बिलासपुर के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया lशिविर में बिलासपुर शहर और आसपास के ग्रामीण युवाओं व युवतियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लियाl
एकता ब्लड सेंटर मगरपारा में रविवार सुबह 10 से शाम 6 बजे तक चले इस शिविर में 204 यूनिट ब्लड इकठ्ठा किया गया lशिविर में रक्तदाताओ को यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए एकता ब्लड बैंक द्वारा निःशुल्क हेलमेट उपहार में दिए गए lविश्व थैलासीमिया दिवस था जिसके मद्देनजर थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के माता पिता भी इस कार्यक्रम में शामिल हुवे और स्वयं भी रक्तदान कर अपने दोस्त यार के साथ जज़्बा का साथ दिया l
भीषण गर्मी होने के बावजूद युवाओं का जज़्बा कम नहीं हुआ lगर्मी को ध्यान में रखते हुवे जज़्बा द्वारा रक्तदाताओ के स्वास्थ्य का खयाल रखते हुवे पौष्टिक आहार , फल, जूस इत्यादि की सुविधा रखी गई थी lजिला औषधि विक्रेता संघ के पदाधिकारियों द्वारा शिविर में आकर रक्तदाताओ का उत्साहवर्धन किया गया और कुछ सदस्यों द्वारा स्वय भी रक्तदान किया गया lशिविर में जमा किया गया 204 यूनिट ब्लड जिले के थैलासीमिया पीड़ित बच्चों को निशुल्क दिया जाएगा lरक्तदाताओ को प्रशंसा पत्र द्वारा भी सम्मानित किया गया साथ ही उन्हें अगले 6 माह में ब्लड की ज़रूरत होने पर उनकी मदद का वादा भी किया गया l
शिविर को सफल बनाने में जज़्बा के संयोजक संजय मतलानी , अध्यक्ष विनय जेपी वर्मा , सदस्य महेंद्र चतुर्थी , शुभम प्रेमानी , सागर डोंगरे , अनिल पंजवानी , मनप्रीत कौर खनूजा , रोमा साहू , मोहम्मद कलाम , अंकित वाधवानी ,नूतन विश्वकर्मा , रवि डोडानी , सौरभ मिश्रा , वेदप्रकाश साहू , नीलमणि सिंह बिट्टू , जिला औषधि विक्रेता संघ के सभी पदाधिकारी , एकता ब्लड बैंक की टीम का सहयोग रहा l