बी एम एस ने दिया प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन
बिलासपुर. भारतीय मजदूर संघ के 7,8और 9अप्रेल को पटना में हुए त्रैवार्षिक अधिवेशन में मजदूर हित में चार महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास करते हुए 1.न्यूनतम वेतन के स्थान पर आजीविका वेतन 2.सभी के लिए सामाजिक सुरक्षा 3.ठेका प्रथा बंद हो और 4. देश के आर्थिक विकास के लिए राष्ट्रीय श्रम नीति बनाने ने की मांग की गई है। अधिवेशन में लिये गऐ निर्णय के अनुसार आज दिनांक 26अप्रेल को देश भर के सभी जिला मुख्यालयों में जिला कलेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम उपरोक्त मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन के साथ ज्ञापन सौंपा गया है। इस कार्यक्रम के तहत भारतीय मजदूर संघ जिला बिलासपुर में भी उपरोक्त मांगों को लेकर जिले में स्थित सभी अनुशंगी संगठनों के साथ सैकड़ों की संख्या में नेहरू चौक में एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। आज के कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला बिलासपुर प्रभारी शंखध्वनि सिंह बनाफर, जिला मंत्री संजय तिवारी, स्वायत्तशासी कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय महामंत्री सुरेश तिवारी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पृथ्वी सहगल, जिला उपाध्यक्ष काशीराव गढ़े, बिजली कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष क्षत्री, जिला अध्यक्ष संतोष शर्मा , राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव राजेश पाण्डेय, जिला अध्यक्ष रमेश द्विवेदी, श्री सर्वेश तिवारी, एस ई सी एल से उपाध्यक्ष दिनेश पांडेय , गिरिजा शंकर आचार्य, रेलवे क्षेत्र से श्री निमई बनर्जी, असंगठित क्षेत्र से श्री दिनेश तिवारी, मुकेश साहू तथा पुष्पा वैष्णव के अलावा भारी संख्या में महिला और पुरुष कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रदेश उपाध्यक्ष श्री शंखध्वनि सिंह बनाफर ने बताया है कि मांगे पूरी नहीं होने पर आगे चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा.