May 1, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास ख़बरें…

File Photo

छ.ग. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डाॅ. श्रीमती किरणमयी नायक द्वारा सुनवाई 15 सितम्बर को : छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. श्रीमती किरणमयी नायक 15 सितम्बर 2021 को बिलासपुर जिले मंे महिलाओं के उत्पीड़न से संबंधित  प्रकरणों की सुनवाई करेंगी। यह सुनवाई कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। राज्य महिला आयोग के सचिव ने बताया कि सुनवाई के दौरान सभी पक्षकारों को निर्धारित समय में उपस्थित होने कहा गया है। उपस्थिति हेतु सोशल डिस्टेसिंग का पालन करेंगे। चेहरे, मुंह और नाक को ढकते हुए तीन लेयर वाले मास्क या मोटा कपड़े का रूमाल बांध कर आएंगे। सुनवाई के दौरान पक्षकारो के लिए सेनेटाईजर एवं अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी।

संभागीय जल उपयोगिता समिति की बैठक 15 सितम्बर को :  बिलासपुर संभागायुक्त डाॅ. संजय अलंग की अध्यक्षता में संभाग स्तरीय जल उपयोगिता समिति की बैठक 15 सितम्बर 2021 को प्रातः 11ः30 बजे कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में संभाग के वृहद जलाशयों में जल भराव की स्थिति, खरीफ सिंचाई उपलब्धि तथा रबी सिंचाई लक्ष्य का निर्धारण, खाद, बीज एवं कीटनाशक की उपलब्धता एवं अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी।

राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना अंतर्गत 12 हजार 600 से अधिक भूमिहीन परिवारों के आवेदन मिले, 30 नवम्बर तक होंगे पंजीयन : राज्य के भूमिहीन कृषि मजदूरों को आर्थिक संबल प्रदान करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा इस वर्ष से संचालित राजीव गांधी ग्राामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत् जिले में अब तक 12 हजार 600 से अधिक भूमिहीन परिवारांे के आवेदन प्राप्त हुए हैं। योजना अंतर्गत पंजीयन का कार्य 30 नवम्बर तक किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र में भूमिहीन कृषि मजदूर परिवार की पहचान कर इन परिवारों को 6 हजार रूपए वार्षिक आर्थिक अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा। जिससे उनके शुद्ध आय में वृद्धि होगी। योजना अंतर्गत पंजीयन के लिए कृषि मजदूरों से जिले के 483 ग्राम पंचायतों में 1 सितम्बर 2021 से आवेदन लिए जा रहे है। बिल्हा जनपद पंचायत के 127 ग्राम पंचायतों में अब तक 3 हजार 183 आवेदन प्राप्त हुए है। इसी तरह कोटा के 131 ग्राम पंचायतों में 2 हजार 350 आवेदन, मस्तूरी के 103 ग्राम पंचायतों में 2 हजार 284 आवेदन और तखतपुर जनपद पंचायत के 122 ग्राम पंचायतों में 4 हजार 896 आवेदन प्राप्त हो चुके है।
उल्लेखनीय है कि राजीव गांधी ग्राामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना अंतर्गत हितग्राहियों की 1 अप्रैल 2021 की स्थिति में निर्धारित पात्रता होनी चाहिए। ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे सभी मूलनिवासी भूमिहीन कृषि मजदूर परिवार इस योजना का लाभ प्राप्त करने के पात्र होंगे, जिनके पास कृषि भूमि नहीं है। पट्टे पर प्राप्त शासकीय भूमि, वन अधिकार प्रमाण पत्र को कृषि भूमि माना जाएगा। आवासीय प्रयोजन हेतु धारित भूमि कृषि भूमि नहीं मानी जाएगी। ग्रामीण भूमिहीन कृषि परिवार के मुखिया को आदान सहायता राशि प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र के साथ राजीव गांधी ग्राामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के पोर्टल rggbkmny.cg.nic.in पर पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। अपंजीकृत परिवारों को अनुदान की पात्रता नहीं होगी।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए आवेदन 28 सितम्बर तक आमंत्रित :  एकीकृत बाल विकास परियोजना बिलासपुर शहरी में वार्ड क्रमांक 63 एवं वार्ड क्रं. 65 के आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ता के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए 28 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। रिक्त पदों की विस्तृत जानकारी तथा निर्धारित आवेदन पत्र कार्यालय के नोटिस बोर्ड में चस्पा कर दी गई है। इच्छुक आवेदनकर्ता कार्यालयीन समय में प्रातः 10ः30 बजे से शाम 5ः30 बजे तक सीधे अथवा पंजीबद्ध डाक से आवेदन पत्र जमा कर सकते है।

बिलासपुर जिले में अब तक 1002.0 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज : बिलासपुर जिले में 1 जून से आज तक 1002.0 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख बिलासपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार बिलासपुर तहसील में 1007.5 मि.मी., बिल्हा में 937.1 मि.मी., मस्तूरी में 1061.6 मि.मी., तखतपुर में 1020.6 मि.मी., कोटा तहसील में 983.1 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष का दौरा कार्यक्रम
Next post पूर्व केन्द्रीय मंत्री आस्कर फर्नांडिस के निधन पर कांग्रेस की श्रद्धांजलि
error: Content is protected !!