Bodybuilding : दुबले-पतले बिहारी लड़के की फिटनेस स्टोरी, 45 से हुआ 65 Kg का
फिटनेस का किसी की भी लाइफ में काफी अहम योगदान होता है। काफी कम वजन वाले लोग अपना वजन बढ़ाकर और अधिक फैटी लोग वजन कम करके अच्छी फिटनेस पा सकते हैं। आज हम आज एक ऐसे ही दुबले-पतले लड़के की मसल्स बिल्डिंग स्टोरी के बारे में बता रहे हैं जिसने अपना लगभग 15 से 20 किलो वजन बढ़ाया है।
10वीं क्लास से ही अनमोल क्रिकेटर बनने का सपना देखने लगे थे। बस उनकी परेशानी थी दुबला-पतला शरीर। इस वजह से स्कूल के दिनों में लोग उन पर तंज कसने से भी नहीं चूकते थे। क्रिकेटर बनने की धुन अनमोल के सिर पर सवार थी, लेकिन बिहार क्रिकेट अकेडमी में कुछ विवादों की वजह से उनका यह सपना चकनाचूर हो गया।
अब घंटों तक स्पोर्ट्स में समय देने वाले अनमोल के लिए फिजिकल एक्टिविटी करना जरूर हो गया था और यही फिट रहने की जिद उन्हें जिम ले पहुंची। 16-17 की उम्र में दुबले-पतले दिखने वाले अनमोल सचदेवा को उनके इसी जुनून ने आज फिटनेस ट्रेनर बना दिया है। यही नहीं, आज वो खुद की एक फिटनेस कंपनी के संचालक भी बन गए हैं। जहां वो दूसरे लोगों को चुस्त-दुरुस्त कर रहे हैं।
उम्र: 25 साल
सबसे कम वजन: 45 किलो
वजन बढ़ाया: 20 किलो
कितने समय में: 12 महीने
25 साल के फिटनेस कंसल्टेंट अनमोल सचदेवा (Anmol Sachdeva) बिहार की राजधानी पटना के रहने वाले हैं। उनकी वेट गैन जर्नी भी कुछ ऐसी ही इंस्पायरिंग है। आज सुपर हॉट और फिट नजर आने वाले अनमोल का वजन कभी 45 किलो के आसपास हुआ करता था। लेकिन उन्होंने इसे सीरियसली लेते हुए फिटनेस को अपनाया और कुछ ही दिनों में जबरदस्त बॉडी बना ली।
टूट गया आत्मविश्वास
वजन बढ़ाने का डाइट प्लान
बेकफास्ट: 1 कटोरी फल
1 स्कूप ओट्स
3 अंडे
लंच: 200 ग्राम चिकन,
1 हिस्सा चावल
1 कटोरी सब्जी
डिनर: 1 कटोरी मछली,
1 हिस्सा चावल
1 कटोरी सब्जी
लाइफस्टाइल में आया ऐसा बदलाव