Britain : गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए जेट स्की से पार किया समुद्र, Lockdown तोड़ने पर पुलिस ने भेजा जेल
लंदन. ब्रिटेन में एक शख्स को अपनी प्रेमिका से मिलने की कीमत एक महीने जेल में रहकर चुकानी होगी. पुलिस ने उसे कोरोना वायरस (CoronaVirus) की रोकथाम के लिए लागू नियमों के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दरअसल, 28 वर्षीय प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए जेट स्की (JET SKI) के जरिए समुद्र पार कर उसके घर पहुंचा था, लेकिन लॉकडाउन (Lockdown) तोड़ने के आरोप में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
पहली बार की JET SKI की सवारी
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, डेल मैक्लाघन (Dale McLaughlan) ने शुक्रवार को स्कॉर्टलैंड के व्हिटॉर्न से आइल ऑफ मैन (Isle of Man) की दूरी एक जेट स्की के जरिए पार की. इस 40 किलोमीटर के आयरिश सागर को पार करने में डेल को लगभग साढ़े चार घंटे का समय लगा. सबसे बड़ी बात यह रही कि उन्होंने इससे पहले कभी जेट स्की की सवारी नहीं की थी. डेल को उम्मीद थी कि उनकी यह कोशिश रंग लाएगी और वो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कुछ समय बिता पाएंगे, लेकिन पुलिस ने ऐसा होने नहीं दिया. बता दें कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के मद्देनजर इन दिनों ब्रिटेन (Britain) के कई इलाकों में सख्त लॉकडाउन लगा हुआ है.
25 किमी पैदल भी चलना पड़ा
शुरुआत में डेल मैक्लाघन को लगा कि 40 किलोमीटर की इस दूरी को तय करने में उन्हें 40 मिनट से ज्यादा नहीं लगेंगे, लेकिन जल्द ही उन्हें यह अहसास हो गया कि काफी समय लगने वाला है. रिपोर्ट के मुताबिक, समुद्र के किनारे पहुंचने के बाद डेल को अपनी प्रेमिका जेसिका रेडक्लिफ (Jessica Radcliffe) के घर पहुंचने के लिए लगभग 25 किलोमीटर का सफर पैदल तय करना पड़ा था.
पहले मांगी भी Permission
डेल मैक्लाघन की जेट स्की में पेट्रोल खत्म होने वाला था, लेकिन उससे पहले ही वो आइल ऑफ मैन पहुंच गए. मैक्लाघन की अपनी गर्लफ्रेंड से पहली मुलाकात इसी द्वीप पर काम के दौरान हुई थी. गर्लफ्रेंड जेसिका से मिलने के लिए उन्होंने द्वीप की यात्रा के लिए अधिकारियों से अनुमति मांगी, लेकिन कोरोना लॉकडाउन के चलते उन्होंने अनुमति देने से इनकार कर दिया. जिसके बाद डेल ने जेट स्की के जरिए समुद्र पार करने का फैसला किया.
Court ने लगाई फटकार
डेल ने खुद को स्थानीय निवासी बताकर पुलिस को चकमा देने की कोशिश की, लेकिन कायमाब नहीं हो सका. पुलिस ने लॉकडाउन के उल्लंघन पर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इससे पहले अदालत ने भी डेल मैक्लाघन को जमकर फटकार लगाई. कोर्ट ने कहा कि डेल ने न केवल अपनी बल्कि आइल ऑफ मैन के लोगों की जिंदगी को भी खतरे में डाला है. इसलिए उन्हें एक महीना जेल में बिताना होगा.