April 28, 2024

Corona Vaccine लगवा चुके ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री Sajid Javid हुए संक्रमित, खुद ट्वीट कर कही दी जानकारी


लंदन. ब्रिटेन (Britain) के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद (Sajid Javid) ने शनिवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित (Corona Positive) हो गए हैं. उनमें बीमारी के हल्के लक्षण दिखाई दिए हैं, जिसके चलते उन्होंने खुद को घर पर ही क्वारंटीन (Quarantine) कर लिया है.

लगा चुके हैं कोरोना वैक्सीन

जाविद ने ट्वीट किया, ‘आज सुबह मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. मैं अपनी RT-PCR जांच के नतीजे का इंतजार कर रहा हूं, लेकिन सौभाग्य से मैंने टीके (Corona Vaccine) की दोनों खुराक ले ली थीं और लक्षण हल्के हैं.’ उन्होंने लिखा, ‘यदि आपने टीका नहीं लगवाया है तो कृपया टीकाकरण कराने के लिए आगे आएं.’ वर्ष 2020 में महामारी की पहली लहर के दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ गए थे.

एक दिन में मिले 51870 नए मामले

इस बीच, ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण के 51,870 नए मामले सामने आए, जो 15 जनवरी के बाद सर्वाधिक आंकड़ा है. देश में महामारी से 49 और लोगों की मौत होने की खबर है. उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड क्षेत्र में सोमवार से लॉकडाउन के नियम समाप्त होने जा रहे हैं. कुछ विशेषज्ञों ने संक्रमण दर अधिक होने के कारण मास्क सहित कुछ कानूनी प्रतिबंध बनाए रखने का आह्वान किया है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Covishield वैक्सीन लगवाने वाले कर सकेंगे France की यात्रा, कोवैक्सीन पर अब भी चुप्पी
Next post 6 हजार रुपये सस्ते में मिल रहा है iPhone का यह धांसू फोन, iPhone 12 और iPhone XR पर भी धमाकेदार Discount
error: Content is protected !!