बौध्द संघ गुढियारी ने 75 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उल्लास के साथ मनाया


रायपुर. 15 अगस्त 2021 को बुद्ध विहार एवं तथागत इंग्लिश माध्यम स्कूल के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस की 75 वी वर्षगांठ बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई। सबसे पहले बौद्ध संघ गुढ़ियारी के अध्यक्ष राहुल रामटेके तथा बौद्ध भिक्षु द्वारा तिरंगा झंडा फहराया गया और राष्ट्रगान जनगण मन को गाया गया। इस पावन पर्व पर बौद्ध संघ गुढ़ियारी के सामाजिक कार्यकर्ता,उपासक, उपसिकाये, शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं बच्चो द्वारा अपने अपने उद्गार एवं गीत प्रस्तुत कर शहीदों को याद कर उन्हें नमन किया गया।


साथ ही बौद्ध समाज गुढ़ियारी के सक्रिय कार्यकर्ता जिनका कोरोना काल मे देहावसान हुआ उन्हें श्रद्धांजलि देकर उनके परिवार के सदस्यों द्वारा पौधारोपण किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज के सक्रिय और वरिष्ठ जुझारू कार्यकर्ता मनोहर मेश्राम, जी एस मेश्राम ,रामभाऊ डोंगरे, राजू मेंढे आदि का सम्पूर्ण सहयोग रहा। अध्यक्ष राहुल रामटेके के उद्बोधन के साथ कार्यक्रम पूर्ण हुआ तथा  समाप्ति की घोषणा बौद्ध संघ गुढ़ियारी के सचिव मनोज सहारे द्वारा की गई तथा सभी को स्वतन्त्रता दिवस की बधाई देकर मिठाई बांटी गई।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!