अवैध शराब बेचने वाले केदार लोनिया के घर पर चला बुलडोजर
बिलासपुर . केदार लोनिया अपने परिवार के साथ संगठित रूप से मिलकर अवैध शराब निर्माण कर बेचने का कार्य करते है। जिला बिलासपुर के थाना कोनी एवं अन्य थानों में केदार लोनिया एवं उसके परिवार के विरुद्ध कई मामले दर्ज हैं. केदार लोनिया एंव उसके परिवार द्वारा खोली पर, घुटकू में शासकीय जमीन को कब्जा कर घर निर्माण किया गया था, जहां अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री किया जाता था। केदार लोनिया एवं उसके परिवार वालों के विरूध्द कई बार कार्यवाही भी किया गया है किन्तु आदत में कोई सुधार नहीं हो रहा था। बिलासपुर पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट पर जिला प्रशासन द्वारा संज्ञान लिया गया और शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ पुलिस टीम राजस्व प्रशासन के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही करते हुए केदार लोनिया एंव उसके परिवार द्वारा शासकीय जमीन पर निर्मित घर जहां अवैध शराब का निर्माण एवं बिक्रय किया जाता था उसे पुलिस और राजस्व प्रशासन ने मिलकर जेसीबी बुलडोजर चलाकर जमीदोंज कर दिया ताकि अवैध गतिविधियों में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध कड़ा संदेश दिया जा सके और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।केदार लोनिया एवं उसके परिवार के खिलाफ विभिन्न अपराध दर्ज हैं, जिनमें अवैध शराब निर्माण, परिवहन एवं सार्वजनिक स्थानों पर शराब की बिक्री शामिल है। इस तरह की अवैध गतिविधियों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्यवाही जारी रहेगी। सभी नागरिकों से अपील की जाती है कि वे ऐसी गतिविधियों के खिलाफ सूचना दें, ताकि समाज को सुरक्षा और शांति का माहौल मिल सके।
एसपी रजनेश सिंह ने स्पष्ट किया है कि अब अवैध रूप से शराब बनाने उसका परिवहन करने और बेचने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्यवाही करते हुए उनकी अवैध इमारतों को हटाने की रिपोर्ट भेजेगी और उनकी संपत्ति की जब्ती की कार्यवाही की जाएगी ।