November 24, 2024

शासन के दमनात्मक निर्देश की जलाई गई प्रतीकात्मक प्रतियां

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा 25 जुलाई 2022 से 29 जुलाई 2022 तक निश्चितकालीन हड़ताल के अंतिम दिन शासन द्वारा उक्त अवधि का वेतन कटौती संबंधी निर्देश दिनांक 29,7 ,2022 जारी किया गया।  जिसे लेकर प्रांतीय बैठक दिनांक 31 जुलाई 2022 को रायपुर में आयोजित गया था। जिस में लिए गए निर्णय अनुसार उक्त दमनात्मक निर्देश की प्रतीकात्मक प्रतियां 1 अगस्त 2022 को प्रत्येक जिला मुख्यालय में जलाना था। उक्त निर्णय के परिपालन में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला शाखा बिलासपुर द्वारा पुराना कम अपोजिट बिल्डिंग बिलासपुर के प्रांगण में अपराहन 3:30 बजे उक्त आदेश के आक्रोश में नारेबाजी कर जलाई गई ।  केंद्र के समान महंगाई भत्ता एवं गृह भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश के अधिकारी कर्मचारी 22 अगस्त 2022 मेंअनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। आज की इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला संयोजक डॉक्टर बीपी सोनी, प्रदेश अध्यक्ष रोहित तिवारी, जीआर चंद्रा, जगत मिश्रा, बिंद्रा प्रसाद, राजेश पांडे, श्रवण कश्यप, आलोक परांजपे, सुनील यादव, देवेंद्र पटेल, परस कौशिक, हेमंत बघेल, सूर्य प्रकाश कश्यप, ब्रह्म दत्त भट्ट, सुरेश तिवारी, पवन शर्मा, राजीव कस्तूरे, आरके चंदवानी, निरंकार तिवारी, डीपी पांडे आदि बड़ी संख्या में कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे। उक्त जानकारी जीआर चंद्रा महासचिव कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला शाखा बिलासपुर ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सारंगढ़ की जनता से छलावा करने वाले आबकारी उपरनिरीक्षक अनिल बंजारे पर होगी जांच के 15 दिनों के भीतर कठोरतम कार्रवाई : उत्तरी गणपत जांगड़े
Next post ‘सहयोग’ के नाम से अब जाना जाएगा रेलवे स्टेशनों पर स्थित पूछताछ काउंटर
error: Content is protected !!