यह उपाय करने से अचानक बढ़ेगी धन की आवक

पैसों की तंगी, धन हानि, फिजूलखर्ची की समस्‍या होना आम बात है. अधिकांश लोग इस परेशानी से जूझ रहे हैं. इसके पीछे कई कारण हैं. धन का सही तरीके से मैनेजमेंट न कर पाने के अलावा घर के दोष, कुंडली के दोष, बुरी आदतें भी पैसों की कमी के लिए जिम्‍मेदार होती हैं. ज्‍योतिष में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं जो धन संबंधी समस्‍याओं को दूर करने में बेहद कारगर हैं. ये उपाय आय बढ़ाते हैं, बेवजह के खर्चों, धन हानि से बचाते हैं.

धन प्राप्ति के उपाय 

ये उपाय रुपये-पैसों की किल्‍लत से बचाएंगे. धन हानि को रोकेंगे, साथ ही घर में धन की आवक को भी बढ़ाएंगे.

– यदि तमाम कोशिशों के बाद भी पैसे की तंगी खत्‍म कम न हो रही हो तो घर का मुखिया रोजाना सफेद चंदन का तिलक लगाए और घर के किचन में ही भोजन करे. इससे धन आने के नए रास्‍ते बनेंगे.

– धन प्राप्ति के लिए धन की देवी मां लक्ष्‍मी की कृपा होनी जरूरी है. इसके लिए अमावस्या की रात को घर के ईशान कोण में गाय के घी का दीपक जलाएं. साथ ही इसमें रूई की बाती की जगह लाल सूती धागे या कलावा का उपयोग करें. साथ ही घी में केसर के रेसे डाल दें. ऐसा दीपक जलाने से घर में धन की आवक बढ़ेगी.

– धन की देवी मां लक्ष्‍मी को दक्षिणावर्ती शंख बेहद प्रिय है. इसे साक्षात मां लक्ष्मी का स्वरूप ही माना जाता है. यदि घर के खर्चे बेतरह बढ़ रहे हों और उन पर लगाम लगा पाना संभव न हो पा रहा हो तो गुरुवार को दक्षिणावर्ती शंख में दूध भरकर उससे भगवान विष्णु का अभिषेक करें. इससे बेवजह के खर्चों से राहत मिलेगी. साथ ही धन आने के रास्‍ते बनेंगे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!