CAA के विरोध में सोमवार को सदर बाजार में जुटेंगे प्रदर्शनकारी, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी


नई दिल्ली. नागरिकता संंशोधन कानून सीएए (CAA)एनआरसी (NRC) और एनपीआर (NPR) के खिलाफ दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में प्रदर्शन लगातार जारी है. दिल्ली के चांद बाग, जफराबाद, खुरेजी और शाहीन बाग जैसे इलाकों में लोग नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. जाफराबाद में पांच से छह हजार लोग सड़कों पर हैं. लोगों का कहना है कि ये प्रदर्शन तब तक जारी रहेंगे, जब तक सरकार सीएए और एनआरसी को वापस नहीं ले लेती.

शाहीन बाग की तरह ही जफराबाद के लोग भी पिछले 70 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन मीडिया ने इन पर इतना फोकस नहीं किया है. अब तक कोई सरकारी नुमाइंदा भी इनसे बात करने नहीं आया है. आज प्रदर्शनकारियों ने जफराबाद मेट्रो के नीचे रोड को ब्लॉक करके विरोध जताया. हालांकि बगल की एक सड़क खुली थी, जिससे लोग आवाजाही कर रहे थे. चूंकि आज छुट्टी का दिन है इसलिए लोगों को ज्यादा परेशानी नहीं हुई. लेकिन अगर ये प्रदर्शन आगे भी जारी रहता है, तो लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. प्रदर्शन की वजह से आज जाफराबाद मेट्रो को भी बंद किया गया है.

वहीं दिल्ली के सदर बाजार में शाही ईदगाह के पास कल 24 फरवरी को सुबह 6 बजे से शाम के 5 बजे तक बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी इकट्ठा होंगे, जिसे लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की गई है. इसकी वजह से सदर थाना रोड, रानी झांसी रोड, फैज रोड, न्यू रोहतक रोड और ईदगाह रोड पर भारी ट्रैफिक रहेगा. लोगों से कहा गया है कि वे इसको ध्यान में रखते हुए ही अपनी यात्रा की योजना बनाएं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!