May 2, 2024

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के Secret Affair का खुलासा करने वालों को तलाश रही British सरकार, कई जगह मारे छापे, मचा बवाल


लंदन. ब्रिटेन (Britain) के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक (Matt Hancock) के सीक्रेट अफेयर का खुलासा करने वालों पर शिकंजा कसने की तैयारी चल रही है. ब्रिटेन की सरकारी एजेंसियां व्हिसल-ब्लोअर की तलाश में जुट गई हैं और इसी सिलसिले में सूचना आयुक्त कार्यालय ने साउथ इंग्लैंड स्थिति कुछ घरों पर छापा मारा. इस दौरान, दो कंप्यूटर और कुछ अन्य उपकरण जब्त करने की बात भी सामने आई है.

डराना चाहती है Boris Johnson सरकार

रिपोर्ट के मुताबिक, सूचना आयुक्त कार्यालय के अधिकारी बुधवार को साउथ इंग्लैंड (South England) पहुंचे और यहां कुछ घरों की तलाशी ली. सरकारी एजेंसी की इस कार्रवाई पर बवाल खड़ा हो गया है. विपक्ष ने जहां इसके लिए सरकार पर निशाना साधा है. वहीं, लोगों का कहना है कि बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) सरकार सच्चाई सामने लाने वालों को डराना चाहती है, इसीलिए इस तरह के हथकंडे अपना रही है.

‘Affair का खुलासा जनहित में’

लेबर पार्टी के नेता और शैडो सिक्योरिटी मिनिस्टर कॉनर मैकगिन (Conor McGinn) ने कहा, ‘मैट हैनकॉक और जीना कोलाडांगेलो (Gina Coladangelo) के सीक्रेट अफेयर का खुलासा निश्चित रूप से जनहित में था. यदि कुछ गलत हुआ है तो उसकी जांच होनी चाहिए, लेकिन हमें यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि व्हिसल-ब्लोअर अपना काम करते रहें. सरकारी संगठनों को जवाबदेह बनाए रखने में वह अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहें’.

PM Johnson को इसकी तलाश

बोरिस जॉनसन सरकार यह पता लगाना चाहती है कि स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय में लगे कैमरों तक किसकी पहुंच है और कैसे फुटेज ‘द सन’ तक पहुंचे. बता दें कि सन ने ही सबसे पहले इस मामले का खुलासा किया था. मीडिया संस्थान ने अपने सोर्स के बारे में जानकारी देने से इनकार कर दिया है. इसे लेकर उसकी सरकार से ठन गई है. Liberal Democrats के लीडर Sir Ed Davey ने मीडिया हाउस का बचाव करते हुए कहा कि मीडिया को ‘हैनकॉक और कोलाडांगेलो की तस्वीरें प्रकाशित करने, अपना सोर्स बताने से इनकार करने का हक है और यह पूरी तरह से जनहित में है.

Kiss करते कैद हुए थे कैमरे में

कई अन्य नेताओं ने भी सूचना आयुक्त कार्यालय के इस कार्रवाई की आलोचना की है. उनका कहना है कि जब पुलिस नेशनल सिक्योरिटी लीक की आशंका से इनकार कर चुकी है, तो फिर इस कार्रवाई का क्या मतलब. बता दें कि 42 वर्षीय हैनकॉक को जीना कोलाडांगेलो (Gina Coladangelo) के साथ किस करते हुए कैमरे में कैद किया गया था. यह घटना में उनके कार्यालय के बाहर हुई थी. इस सीक्रेट अफेयर के खुलासे के बाद मैट ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Libya के Detention Camps का खौफनाक चेहरा आया सामने, पानी और खाने के लिए महिलाओं को करना पड़ता है सेक्स
Next post Selfie लेते वक्त गई मॉडल Sofia Cheung की जान, Waterfall के पास फिसला पैर
error: Content is protected !!