केंद्र सरकार के खिलाफ संयुक्त तत्वधान में भारत बंद का आह्वान

बिलासपुर । 01 अगस्त 2024 को प्रीम कोर्ट द्वारा दिये गये फैसले से अनुसूचित जाति एवं जनजाति समाज का विभाजन हो सकता है । अतः सुप्रीम कोर्ट के आरक्षण वर्गीकरण ( क्रिमीलेयर) के इस निर्णय के विरोध में संपूर्ण भारत में अनुसचित जाति, जन जाति समाज के द्वारा विरोध में भारत बंद का आव्हान किया गया है।
जिसमें मुख्य मुद्दे शामिल है :- 1. कोलोजियम सिस्टम समाप्त कर देश के सभी वर्गों को न्यायपालिका में भागीदारी दिये जाने की मांग को लेकर । 2. पिछड़ा वर्ग आरक्षण में क्रिमिलेयर हटाये जाने व जाति जनगणना किये जाने कि मांग को लेकर । 3. देश के अल्पसंख्यको की सुरक्षा की मांगो को लेकर । 4. बलौदा बाजार घटना में बंद निर्दोष लोगों की मांगो को लेकर । सुप्रीम कोर्ट को जरिया बनाकर आरक्षण मे क्रीमीलेयर के विरूद्ध निर्णय पारित कराया गया है। केन्द्र सरकार की इस साजिश के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर 21 अगस्त को बिलासपुर शहर को भी बंद करने का निर्णय लिया गया है जिसे सफल बनाने हेतु बिलासपुर जिले में एससी / एसटी / ओबीसी मॉयनोरिटी महासंघ एवं सर्व आदिवासी समाज के बैनर तले भारत बंद के साथ बिलासपुर में विशाल रैली का आयोजन 21 अगस्त 2024 को संविधान निर्माता डा. बाबासाहेब आंबेडकर प्रतिमा से पुराना बस स्टैण्ड होते हुये तेलिपारा से ग़ोल बाजार, सादरबाजार , नेहरु नगर होते हुए जिला प्रशासन बिलासपुर द्वारा राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा जायेगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!