May 12, 2024

रंजीत सिंह बने NSUI के नए जिलाध्यक्ष

बिलासपुर. भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) की नई प्रदेश कार्यकारिणी में 12 जिलों में नए जिलाध्यक्ष नियुक्त किये हैं।बिलासपुर जिले से रंजीत सिंह को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है।एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन जी के अनुमोदन से भिलाई विधायक देवेंद्र यादव व पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव के अनुशंसा पर युवा कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र गंगोत्री जी व पूर्व अध्यक्ष एनएसयूआई आकाश शर्मा के सहमति से प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे जी ने सीएमडी महाविद्यालय के छात्र नेता रंजीत सिंह को बिलासपुर जिला की नियुक्ति कि गयी। रंजीत सिंह एनएसयूआई में लगभग पिछले 10 सालों से छात्रों की आवाज बुलंद कर छात्रहीत की लड़ाई लड़ते आ रहे हैं,उन्होंने पूर्व में कार्यकारी जिलाध्यक्ष के पद पर एनएसयूआई को मजबूत किया है इस बार उन्हें जिलाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है,स्कूल और कॉलेजों में इसकी खबर के साथ कार्यकर्ताओं ने जमकर खुशियां मनाई। रंजीत सिंह बिलासपुर के प्रतिष्टित कॉलेज सी.एम.दुबे कॉलेज के कद्दावर छात्रनेता माने जाते हैं रंजीत सिंह वहां छात्रसंघ अध्यक्ष का चुनाव भी लड़ चुके हैं तथा उन्हें कई महत्वपूर्ण चुनावों में निर्देशक एवं पर्यवेक्षक जैसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संगठन द्वारा दिये गए हैं जिसे बेहद ही जिम्मेदारी से निभाते हुए एनएसयूआई एवं कांग्रेस का परचम लहराया है।रंजीत सिंह ने जिलाध्यक्ष की नवीन दायित्व मिलने पर शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया तथा अपने जिले के सभी सहयोगियों को धन्यवाद दिया एवं अंतरिम पंक्ति के विद्यार्थियों के लिए भी छात्रहित के लिए सड़क से सदन तक लड़ाई लड़कर उनकी समस्याओं का निवारण करने का जिम्मा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post एक्शन में मेयर रामशरण, अफसरों से बोले- पब्लिक और सरकार को जवाब हमें देना पड़ता है
Next post चोरी के बाइक को बेचने की फिराक में घूम रहे युवक को सीपत पुलिस ने डायल 112 की सूचना पर पकड़ा
error: Content is protected !!