November 26, 2024

कोरोना शवों के लिए निःशुल्क वाहन की सुविधा इन नम्बरों पर करे कॉल

कॉविड 19 के मरीजों और इस संक्रामक बीमारी की चपेट में आकर जान गंवाने वाले मृतको के शवों के लिए निशुल्क परिवहन की सुविधा देने का पुण्य कार्य बिलासपुर के दो शिक्षण संस्थाओं केरियर प्वाइंट वर्ल्ड स्कूल, और उसके साथ ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल के द्वारा किया जा रहा है। इन संस्थाओं के द्वारा बिलासपुर शहर में सुबह 10 बजे से शाम को 7 बजे तक जिन भी मरीजों को चेकअप के लिए कहीं जाना आना है। उनके लिए और इस महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गवाने वाले कोविड-19 मरीजों के शवों को अस्पताल से मुक्तिधाम तक ले जाने के लिए निशुल्क सेवा दी जा रही है।
इसके लिए शहर की इन दोनों ही प्रख्यात शिक्षण संस्थाओं के द्वारा कुल 8 वैन की व्यवस्था की है। इन दोनों ही संस्थानों ने जरूरतमंद लोगों के लिए दो फोन नंबर भी दिए हैं जिनसे इन निशुल्क वाहनों की व्यवस्था मरीजों अथवा शव को लाने ले जाने के लिए की जा सकती है। इसमें से एक नंबर – 91831-922 3398 अभिषेक श्रीवास्तव का है। और दूसरा नंबर 98930 56088 किरण पाल सिंह चावला का है। जिन्हें भी मरीजों को किसी अस्पताल से कहीं अथवा घर लाना ले जाना है। इसी तरह कोरोना संक्रमित मृतकों के शव को लाने ले जाने के लिए इन नंबरों पर फोन कर सकते हैं।
ऐसे समय में जब इस महामारी के कारण एक तो एंबुलेंस और शव वाहन नहीं मिल रहे हैं। और मिल भी रहे हैं तो  कई निजी एंबुलेंस संचालक इसके लिए (आस पास जाने के लिए भी) हजारों रुपए झटक रहे हैं। ऐसे में करियर प्वाइंट वर्ल्ड स्कूल और ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल के द्वारा बिलासपुर शहर के कोरोना संक्रमण पीडि मुसीबतजदा लोगों के लिए निशुल्क आने जाने हेतु परिवहन की व्यवस्था कर जो काम किया है वह बिलासपुर शहर के ऊपर एक तरह से उपकार ही है।। उनका कार्य सर्वथा अनुकरणीय है।दूसरे शिक्षण संस्थान भी आगे आएं
करियर प्वाइंट वर्ल्ड स्कूल तथा ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल के द्वारा कोरोना संक्रमित परिवारों के लिए जो आठ वैन की जो निशुल्क व्यवस्था की गई है। उसके लिए इन संस्थान के संचालकों को बहुत-बहुत साधुवाद। और उम्मीद करनी चाहिए कि बिलासपुर शहर में इनके अलावा भी और बड़े-बड़े शिक्षण संस्थान मौजूद है। वे भी अगर चाहें तो इस दिशा में संवेदना प्रस्तुत करते हुए बिलासपुर शहर के कोरोनावायरस संक्रमित मुसीबतजदा परिवारों अथवा मृत मरीजों के निशुल्क परिवहन के लिए अपनी ओर से भी पहल कर एक ऐसा उदाहरण रखेंगे। जिसके लिए पूरा शहर उन्हें साधुवाद देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post भारतीय जनता पार्टी का अपने-अपने घरों में धरना देना, दोहरे चरित्र का परिचायक : अटल श्रीवास्तव
Next post ऑनलाइन परीक्षा कराने का निर्णय छात्र हित में हम राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हैं : रंजीत सिंह
error: Content is protected !!