November 25, 2024

रद्द की गई हावड़ा-पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस का परिचालन नियमित रहेगा

बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल के राजनांदगाँव-कलमना रेल खंड के बीच में काचेवानी  रेलवे स्टेशन को जोडने का कार्य एवं ऑटो सिगनलिंग सहित अनेक कार्यो, नॉन इंटरलोकिंग का कार्य किया जाएगा । यह नॉन इंटरलोकिंग का कार्य दिनांक 29 अगस्त, 2022 से 06 सितम्बर, 2022 तक किया जाने की घोषणा की गई थी । इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को रद्द एवं कुछ को  गंतव्य से पहले समाप्त करने की घोषणा की गई थी। जिसमें दोनों गाड़ियों भी शामिल थी । (1) दिनांक 31 अगस्त, 2022 से 04 सितम्बर, 2022 तक हावड़ा से छूटने वाली 12130 हावड़ा- पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस का परिचालन नियमित रहेगा । (2)  दिनांक 31 अगस्त, 2022 से 04 सितम्बर, 2022 तक पुणे से छूटने वाली 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस का परिचालन नियमित रहेगा ।रेलवे बोर्ड के आदेशानुसार 12130/12129 हावड़ा-पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस का परिचालन नियमित रहेगा और दोनों ट्रेन रद्द नहीं रहेगी ।
अजमेर रेल मण्डल के अंतर्गत कपासन में 79वीं दरगाह हजरत दीवाना शाह उर्स मेला के अवसर पर कुछ ट्रेनों का अस्थायी ठहराव की सुविधा : उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर रेल मण्डल के अंतर्गत 79वीं दरगाह हजरत दीवाना शाह उर्स मेला के अवसर पर कुछ ट्रेनों का कपासन रेलवे स्टेशन में अस्थायी ठहराव की सुविधा दिनांक 03 से 06 सितम्बर,  2022 तक दी जाएगी । इसी प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली 20971/20972 उदयपुर-शालीमार-उदयपुर  एक्सप्रेस का भी अस्थायी ठहराव की सुविधा दी जा रही है । दिनांक 03 सितम्बर, 2022 को उदयपुर से चलने वाली 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस एक्सप्रेस का कपासन रेलवे स्टेशन में 02.12 बजे पहुचकर 02.14 बजे रवाना होगी । इसी प्रकार दिनांक 04 सितम्बर, 2022  को शालीमार से चलने वाली 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस का कपासन रेलवे स्टेशन में 03.59 बजे पहुचकर 04.01 बजे रवाना होगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post डीके सोनी को मिला 2022 का विधि रत्न बेस्ट एडवोकेट का अवार्ड
Next post ATM में चोरी करने का प्रयास करने वाले आरोपी गिरफ्तार
error: Content is protected !!