May 25, 2024
ईरानी सद्र शहीद इब्राहिम रईसी और उनके साथियों की याद में कैंडल जुलूस निकाला गया
बिलासपुर. आज ईरानी इमाम बारगाह चांटीडीह बिलासपुर छत्तीसगढ़ में ईरानी सद्र शहीद इब्राहिम रईसी और उनके साथियों की याद में कैंडल जुलूस निकाला गया जिसमें हर तबके के सैकड़ों लोगों ने और महिलाओं ने शिरकत की चांटीडीह से निकल कर रमायन चौक होते हुए दूसरे रास्ते से मेंहदी इमाम बारगाह चांटीडीह पहुंचा, उसके बाद बिलासपुर छत्तीसगढ़ के इमामे जुमा मौलाना सैयद ज़ीशान हैदर रिज़वी ने लोगों को सम्बोधित किया की शहीद इब्राहिम रईसी अम्नो शान्ति के दूत थे और आगे कहा की शहीद इब्राहिम रईसी किसी शख्स का नाम नहीं बल्कि शख्सियत का नाम है शख्सियत कभी मरती नहीं ये हमेशा याद रखें जायें गे आखिर में दिलशेर चांदी, नजजू भाई, ज़ाकिर अली ईरानी,राजू लाला ,साहिल अली , हाशिम अली, ग़ुलाम हैदर,वसीम अली, मुस्तफा अली ने लोगों का शुक्रिया अदा किया