सरकंडा के शादी भवन से सोने चांदी के आभूषण सहित नकदी पार

बिलासपुर. सूने मकानों के बाद अब चोरों की नजर शादी भवनों में होने वाले कार्यक्रमों पर भी है। जहां वह बेखौफ चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का सामने आया है। जहा शादी भवन वसंत वाटिका में अयोजित साहू परिवार के जन्मदिन और छट्ठी कार्यक्रम में देर रात चोरों ने धावा बोलकर सोने चांदी के गहने सहित मोबाइल की चोरी कर फरार हो गए। जिसकी शिकायत सूर्या चौंक चिंगराजपारा सरकंडा निवासी प्रार्थी विरेंद्र साहू ने सरकंडा थाने में दर्ज कराई है। जहा उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 21 सितंबर को प्रार्थी की पुत्री समृद्धि साहू के जन्मदिन और छट्ठी कार्यक्रम वसंत वाटिका भवन सूर्या विहार सरकंडा में रखा था। जिसमे उनके परिवार के लोगो शामिल होने पहुंचे थे।कार्यक्रम के बाद रात्रि में मेहमान भवन के कमरे में रूके हुए थे। तथा रात्रि करीब 02/00 बजे सभी महिलाये एक कमरा में सो गये थे रात करीब 04/00 बजे कमरे में किसी व्यक्ति के घुसने की आवाज आने पर प्रार्थी ने जाकर देखा तो एक व्यक्ति महिलाओ के कमरे से निकल रहा था। जिसे पकडने की कोशिश की गई। लेकिन वह अंधेरे का फ़ायदा उठाकर वहा से भाग निकला। बताया जा रहा है चोरों ने महिलाओं के कमरे में घुसकर चोर ने उनके पर्स में रखे सोने चांदी के जेवर कीमती करीब 45000 रूपये सहित 20 हजार कीमती दो नग मोबाईल चोरी कर ले गया है। इधर मामले में सरकंडा पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!