May 22, 2023
50 पाव देशी शराब के साथ एक पकड़ाया
बिलासपुर. जिले मे ‘‘निजात अभियान‘‘ के तहत् जिले के सभी थाना प्रभारीयों को अवैध शराब ब्रिकी/शराब परिवहन करने वाले व्यक्तियों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था, इसी क्रम मे दिनांक 21.05.2023 को मुखबीर से सूचना मिला कि सरदार मोहल्ला गोविन्द नगर गेट के पास एक व्यक्ति लाल रंग के बोरी मे अवैध शराब ब्रिकी हेतु रखा हुआ है सूचना पर थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा तत्काल टीम गठित कर गोविन्द नगर सिरगिट्टी के पास घेराबंदी कर संदेही को रूकवाकर पूछताछ करने पर अपना नाम सोनू साहू पिता स्व. दिलहरण साहू उम्र 35 वर्ष निवासी कोकडी थाना पचपेडी का होना बताया जो एक लाल रंग के बोरी के अंदर रखे 50 पाव देशी प्लेन मदिरा रखा हुआ मिला। आरोपी के कब्जे से 50 पाव देशी मदिरा प्लेन शराब मात्रा 09.00 लीटर कीमती 4000 रूपये जप्तकर आरोपी के विरूध्द आबकारी एक्ट की धारा 34(2) कायम कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना से वारिसान को अवगत कराकर न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। आगे भी अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही जारी रहेगी। प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी निरीक्षक पौरूष पुर्रे, प्र.आर. 1416 विजयदीप त्रिपाठी आरक्षक अशोक कोरम एवं विरेन्द्र राजपूत की अहम भूमिका रही।