June 3, 2024

स्थानांतरण पद का होता है संबंधों का नहीं : ललिता मेहर


बिलासपुर. स्थानांतरण पद का होता है संबंधों का नहीं। उपरोक्त विचार डीएसपी ने अपने बस्तर स्थानांतरण पर सामाजिक संस्था हंगर फ्री बिलासपुर द्वारा आयोजित विदाई समारोह में व्यक्त किए । ज्ञातव्य है कि सामाजिक सेवाओ में अभिरुचि रखने वालीं युवा पुलिस अधिकारी ललिता मेहर पिछले लॉक डाउन में थाना सिटी कोतवाली में पद स्थापना के दौरान हंगर फ्री बिलासपुर से जुड़ी और सम हो विषम हर परिस्थिति में संस्था का मार्गदर्शन करती रही ।आज की विदाई बेला में संस्था के सेवा कार्यों व स्नेह से अभिभूत होकर कहां कि पद का स्थानांतरण विभागीय प्रक्रिया है पर आपके दिलो में मेरे लिए इतना स्नेह होना मुझे हर हमेशा इस शहर से जोड़े रखेगा । समारोह की अध्यक्षता कर रहे संस्था के संयोजक सतराम जेठमलानी ने कहा कि इस शहर की तासीर कहे या खुशकिस्मती कि जो अधिकारी यहां आता है यहीं का होकर रह जाता है और मैडम तो लगातार हमारी संस्था के साथ चलती रही भोजन वितरण हो , मास्क वितरण या कोई और सामाजिक सौउदेश्यता का कार्य हर काम में आप प्रोत्साहन देती रहीं आपने भाई , मम्मी , मामा जैसे रिश्ते बनाकर आम जनता व पुलिस के बीच विश्वास का नया पुल तैयार किया । कार्यक्रम में सर्व प्रथम श्रीमती रेशू जेठमलानी , डा अनिता अग्रवाल , डी विनीता राव व अंजू श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि डीएसपी का पुष्प गुच्छ से अभिनंदन किया । विशिष्ट अतिथि केशब बंसल का स्वागत राजेश खरे व मनोज सरवानी द्वारा किया गया ।कार्यक्रम पश्चात संस्था के संयोजक सतराम जेठमलानी व डा अनिता अग्रवाल , केशव बंसल , सेवती सोनी तथा चंदर मंगतानी ने मुख्य अतिथि सुश्री ललिता मेहर को स्मृति चिन्ह व सम्मान पत्र भेंट दिए । मंच संचालन करते हुए विभागीय सहयोगी उमाशंकर पांडे ने कहां कि मैडम के सानिध्य में काम करते हुए आपके सदव्यवहार से कई बार महसूस होता था कि आप मेरी अधिकारी न होकर मेरी बेटी समान है । विजय दुसेजा ने कहा आपका ट्रांसफर पुलिस विभाग से दूसरे शहर में हो रहा है पर आपका जो स्थान हमारे दिलों में हैं वह हमेशा रहेगा जब भी आप बिलासपुर आएंगी आपको वैसा ही प्यार मिलेगा वैसा ही सम्मान मिलेगा जैसा अभी तक मिलता रहा है। दिलों का रिश्ता प्रेम का रिश्ता अपनेपन का रिश्ता हमेशा कायम रहेगा। विदाई पत्र का वाचन करते हुए कार्यक्रम के आयोजक संगम सोनी ने इस सादगी पूर्ण व गरिमामय आयोजन के लिए होटल प्रीत के संचालक इंदर सिंह सलूजा तथा संस्था के सक्रिय सहयोगी मुरली रावलानी , डा योगेश कन्नोजे , विकास घई , महेन्द्र माखीजा , राजिंदर सिंह मथारू , सुधीर श्रीवास्तव , गोविन्द पत्रकार विजय दुसेजा ,महेंद्र पाटनवार आदि उपस्थित साथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया इस भाव भरे कार्यक्रम का समापन यातायत पुलिस के साथी शैलेंद्र सिंह , जावेद अली व पंकज सोनी ने अपने सुरमय संगीत कभी अलविदा ना कहना से किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 7 एक्स वेलफेयर टीम के सदस्यों ने किया पार्थला फ्लाईओवर का दौरा
Next post क्या जरूरी है Covishield वैक्सीन की तीसरी डोज? बूस्टर डोज से क्या होगा फायदा? नए शोध में हुआ खुलासा
error: Content is protected !!