April 19, 2024

सभापति गौरहा ने ग्राम पंचायत उर्तुम में 92 लाख के निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन

बिलासपुर.  बेलतरा विधानसभा के ग्राम पंचायत उर्तुम में जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्वीकृत 92 लाख के पानी टंकी व पाइप लाइन के विस्तार का भूमिपूजन किया।

जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने अपने उद्बोधन में कहा कि जल जीवन मिशन के तहत 92 लाख की लागत से पानी टंकी व पाइप लाइन के विस्तार का निर्माण कार्य आज से शुरू हो गया है। जल्द ही गांव के एक एक घर में साफ पेयजल पहुंचने लगेगा और घर घर साफ पानी की आपूर्ति से ग्रामीण जीवन में अशुद्ध पेयजल से होने वाली बीमारियों से छुटकारा मिलेगा। किसी भी देश प्रदेश या गांव का विकास कैसे संभव है। इस बात को प्रदेश की भूपेश सरकार अच्छी तरह से समझती है। पिछले चार सालों में गांव गरीब और किसानों को केन्द्र में रखकर लगातार योजनाएं बनायी गयी है। योजनाओं का असर भी देखने को मिल रहा है। प्रदेश में चारो तरफ खुशहाली का वातावरण है। ग्रामीणों की मांग और उनकी आवश्यकता के अनुरूप ग्राम पंचायतों के विकास पर जोर देना जनप्रतिनिधियों का कर्तव्य है। मैं अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहा हूं। लोगों की सुविधाओं का हर ध्यान रखकर पूरा करने का कोशिश करता हूं और जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-3 निरंतर विकास की ओर हो अग्रसर यही मेरा लक्ष्य हैं।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरेंद्र गौरहा जी ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब से कांग्रेस की सरकार बनी है छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया है। हमारे आसपास के सभी गांवों का लगातार विकास हो रहा हैं जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा भी विकास में अपनी पूरी सहभागीता निभाते हैं। हम सभी ग्रामवासी जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्वीकृत कार्य के लिए बघेल सरकार का आभार व्यक्त करते हैं। इस कार्यक्रम में वीरेंद्र गौरहा,हरनारायण गौरहा सरपंच पुष्पा कैवर्त,रतिराम कैवर्त,उपसरपंच रंजना सूर्यवंशी,रागनी पांडेय,संतोष मिश्रा व ग्रामवासी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बिजली गिरने से ग्रामीण की मौत, आम आदमी पार्टी के नेता जसबीर सिंग ने की 25 लाख मुआवजा की मांग
Next post छग सरकार की मितान योजना को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा- रविन्द्र
error: Content is protected !!