July 15, 2022
ऑटो चोरी करने वाले आरोपी को चकरभाठा पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिलासपुर. पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चकरभाटा गरिमा द्विवेदी द्वारा चोरी के विरूध्द त्वरित कार्यवाही करने का निर्देश प्राप्त हुआ है। थाना चकरभाठा में ऑटो चोरी होने की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा था । इसी क्रम मे थाना प्रभारी उप निरीक्षक मनोज नायक द्वारा टीम गठित कर पतासाजी किया गया विवेचना दौरान मुखबीर से सूचना मिलने पर आरोपी अनिल नायक से पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करते हुये बताया कि चकरभाठा ओव्हर ब्रिज के पास से एक आटो चोरी कर घटना को अंजाम दिया है । आरोपी के निशान देही पर एक आटो कीमती करीब 90,000 रूपये अनिल के कब्जे से जप्त किया गया है एवं आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया । उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चकरभाठा मनोज नायक , प्रधान आरक्षक 303 अतिश पारिक एवं आरक्षक गौकरण सिन्हा,सतीश यादव, आकाश मनहर,राजेश कुमार सिंह का महत्पूर्ण योगदान रहा ।