May 6, 2024

साइंस कॉलेज मैदान में व्यापार मेला 10 जनवरी से

बिलासपुर. आगामी वर्ष 2024 में अंतर्राष्ट्रीय संस्था BNI (Business Network International) की बिलासपुर ईकाई द्वारा बिलासपुर शहर में व्यापार एवं उद्योग को बढ़ाने हेतु एक राष्ट्रीय स्तर का “BNI बिलासपुर व्यापार एवं उद्योग मेला 2024” आयोजित कराने जा रहा है जो कि स्थानीय शासकीय ई० राघवेन्द्र राव स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय जिला-बिलासपुर (छ.ग.) साइंस कॉलेज मैदान परिसर में आयोजित होगा जो कि दिनांक 10 जनवरी से 16 जनवरी 2024 तक निर्धारित है। लगभग 300 स्टॉलो का यह आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी सेक्टर के लोग आमंत्रित है अभी तक हमारे पास 200 स्टॉलों की बुकिंग आ चुकी है जिसमें बैंक और फाइनेंस कंपनी, स्कूल एवं कोचिंग सेंटर, बिल्डर्स, फर्नीचर,क्याथिंग, फूड एवं हैण्डीक्राफ्ट एवं हैण्डलूम, एवं घरेलू उपयोगी उत्पाद, एवं रियल इस्टेट एवं उद्योग, लाईफ स्टाईल, ऑटोमोबाईल्स, पर्यटन, कम्युनिकेशन, शिक्षा एवं अकादमी सेक्टर, बैंक एवं इन्श्योरेंस, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इलेक्ट्रीकलमनोरंजन सभी प्रकार की व्यवस्थाएँ भी रहेगी और 7 दिनों तक हमारे मेलें में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों, एवम् इस वर्ष 10 से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय स्तर की झूले इस मेला में होगें एवं डांस प्रतियोगिता, शिक्षा से सम्बधित कार्यक्रम एवं वरिष्ट युवा उद्यामियों/सामाजिक कायकर्ता, महिलाएं आदि का सम्मान समारोह भी रखा जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु शहर के उद्योगपतियों एवं व्यावसायियो का भरपूर समर्थन एवं मार्गदर्शन मिल रहा है ज्ञात हो कि इस आयोजन में पूरे भारतवर्ष से अनेक स्टॉल लगाए जाऐगें जिसमें बिलासपुर शहर के वासियों को भी फायदा होगा इस आयोजन में छ.ग. शासन की मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, विधायकगण भी आमंत्रित किए जाएंगे साथ ही प्रदेश स्तर के विभिन्न प्रतियोगिताए एवं बिजनेस सेमीनार भी रखे जाएंगे आगामी दिनांक 2 जनवरी को मेला स्थल में शाम 4 बजे भूमि पूजन एवम् गुरू पूजा की जाएगी इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संरक्षक,  अरूण  ,  अमर अग्रवाल , सुशांत शुक्ला ,  रामशरण यादव ,  प्रकाश ग्वालानी ,  तविन्दरपाल सिंह अरोरा ,  प्रवीण झा , डॉ. सुशील श्रीवास्तव , संजय मित्तल , मान. कमल सोनी , एवम् BNI Bilaspur के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एवं मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ० किरण पाल सिंह चावला , संयोजक, गणेश अग्रवाल , सह-संयोजक, राजीव अग्रवाल , उपाध्यक्ष, कमल छाबड़ा, विकास अग्रवाल, सी.जे. होरा, पुलकित अग्रवाल, जीतेन्द्र कमाविसदार, सचिन यादव, सत्येन्द्र खूटे, विकास कुकरेजा, सतमीत सिंह, सचिव, अभिजीत राय, विवेक गोयल, रोहन शाह, मनिन्दर सिंह, विजय देशमुख, कपिल अग्रवाल, अमित वाधवानी, शंकर राव, पंकज श्रीवास्तव, सतीश कुमार, अंकित अग्रवाल, अमित वासुदेव, निहारिका त्रिपाठी, आलोक केडिया, अंकुर अग्रवाल, निखिल केडिया, मनीष गुप्ता, निलय जोशी, राजेश साहू, वसीम अहमद, महेश चौधरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post हसदेव के जंगल में हो रही पेड़ो की कटाई की जांच हेतु समिति गठित
Next post विकसित भारत संकल्प यात्रा : कोटा के उपका में ग्रामीण हुए लाभान्वित
error: Content is protected !!