July 18, 2024
गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतरी, चार की मौत, 20 घायल
गोंडा. पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा-गोरखपुर रेल खंड पर मोतीगंज तथा झिलाही रेलवे स्टेशन के बीच बृहस्पतिवार दोपहर चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में अभी तक चार लोगों के मरने व 20 लोगों के घायल होने की सूचना है।
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं। चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही इस साप्ताहिक ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरने के कारण दो लोगों के मौत की सूचना है। पूर्वोत्तर रेलवे के बाराबंकी-गोरखपुर रेल खण्ड पर मोतीगंज-झिलाहीं स्टेषनों के मध्य डाउन लाइन पर 15904 चण्डीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के अवपथन के फलस्वरूप रेल यात्रियों की सहायता हेतु हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है-
लखनऊ- 8957409292
गोंडा- 8957400965