विश्वाधारंम सामाजिक संस्था के संस्थापक चंद्रकांत साहू सीएम के हाथों हुए सम्मानित
बिलासपुर. विश्व फार्मासिस्ट दिवस के उपलक्ष्य पर इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम रायपुर में आयोजित फार्मासिस्ट सम्मेलन 2021 के अभूतपूर्व कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के हाथों समाज के अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया l इसी बीच बिलासपुर के सामाजिक कार्यकर्ता, विश्वाधारंम सामाजिक संस्था के संस्थापक और फार्मासिस्ट चंद्रकांत साहू को भी कोरोना काल के समय किए विभिन्न उत्कृष्ठ सामाजिक कार्यों हेतु सम्मानित किया गयाl ज्ञात हो चंद्रकांत साहू के द्वारा विगत कई वर्षों से विभिन्न जन कल्याणकारी कार्य किए जा रहे हैं ,इसमें मुख्य रूप से भोजन सेवा, रक्त सेवा, महिला जन जागरूकता अभियान, कन्यादान, निर्धन परिवारों के मृत व्यक्तियों का अंतिम संस्कार, संस्कारशाला एवं स्वरोजगार की दृष्टि से लोगों को रोजगार के लिए प्रेरित करना, चंद्रकांत साहू ने बताया कि यह सम्मान उनके सेवा कार्यों को और भी विस्तार देगा उन्होंने कहा कि तन समर्पित मन समर्पित और जीवन का कण कण समर्पित और मातृभूमि तुझे कुछ और भी दूं स्लोगन के साथ उन्होंने आने वाले दिनों में भी अनेक जनकल्याणकारी कार्य करने की बात कही है, उनका कहना है समाज के दिन हीन को परिवार के रूप में देख कर उनका ख्याल रखना और सेवा करना ही मूल उद्देश्य है इस पूरे कार्यक्रम में इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे ।