तीव्र गर्मी के चलते स्कूलों के समय में हुआ बदलाव, सभी शैक्षणिक संस्थानों पर लागू
बिलासपुर। लगातार बढ़ते तापमान और तेज गर्मी को देखते हुए स्कूलों के संचालन समय में आवश्यक परिवर्तन किया गया है। यह नया समय-सारणी सभी सरकारी, निजी एवं अन्य शैक्षणिक संस्थानों के लिए प्रभावी होगी। शिक्षा विभाग द्वारा इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी कर दिया गया है, जिसका उद्देश्य छात्रों एवं शिक्षकों को अत्यधिक गर्मी से राहत प्रदान करना है। प्रशासन का कहना है कि यह निर्णय छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
एक पाली में संचालित समस्त प्राथमिक / पूर्व माध्यमिक/हाई-हायर सेकेण्डरी शालाएँ प्रातः 07.00 बजे से 11.00 बजे तक।ऐसी शालाएँ जहां कक्षाएं दो पालियों में संचालित होती है, वहां प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शालाएँ प्रातः 07.00 बजे से 11.00 बजे तक तथा हाई-हायर सेकेण्डरी शालाएँ प्रातः 11.00 बजे से 03.00 बजे तक संचालित होगी।