लोफन्दी में जहरीली शराब से 7 से 8 लोगो की मौत से मचा कोहराम

बिलासपुर. ऐन निकाय और पंचायत चुनाव के बीच बिलासपुर के कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम लोफन्दी से महुआ शराब पीने से 7-8 लोगो की मौत और 20 से अधिक लोगो की हालत गंभीर होने की खबर है। वही चार लोगों के उपचार चलने की खबर है। इस घटना ने पुलिस प्रशासन के निजात और प्रहार अभियान और आबकारी महकमे की पोल खोलकर रख दी है। बताया ये भी जा रहा कि इनमें से 3-4 लोगो को दफनाया भी दिया गया। सुबह कोहराम मचने के बाद पहुचे पुलिस और प्रशासन के अफसर टीम के साथ गाँव पहुँचे। कहा जा रहा कि शवो को निकलवाकर पोस्टमार्टम कराया जाएगा। दोपहर 1 बजे तक सिम्स में उपचार के दौरान मृत एक मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौप दिया गया। मृतक सरपंच का भाई बताया जा रहा। कोई कह रहा कि गाँव मे बाटी गई चुनावी शराब से मौत हुई है, तो कोई कह रहा कि लोफन्दी और आसपास के गाँवो में आठो काल बारहों माह बनाई जाने वाली अवैध महुआ शराब से मौत हुई है।
ये है मृतको के नाम-
देवकुमार उर्फ दल्लू पटेल 40 साल
कन्हैया पटेल 60
बलदेव पटेल 58
शत्रुघन देवांगन 45
कोमल देवांगन 40
कोमल लहरे 58
रामु सोनहरे 69 साल
मचा कोहराम पहुचे कमिश्नर एसपी
जहरीली शराब से लोफन्दी में 7-8 लोगो की मौत और एक के सिम्स में भर्ती होने की खबर से प्रशासनिक हल्के में हलचल मच गई, निगम आयुक्त अमित कुमार और एसपी रजनेश सिंह भी सिम्स और इसके बाद लोफन्दी पहुच गए।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!